चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। सदर विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह ने कर्वी नगर में रोड शो किया। रोड शो में उमड़ी भीड़ से उत्साहित बसपाइयों ने दावा किया कि बसपा का जिले में अंडर करंट है।
जिले में 27 फरवरी को मतदान होना है। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बहुजन समाज पार्टी के चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह ने रोड शो किया। इसमें नीले झंडे लिए भारी तादाद में समर्थकों की मौजूदगी से बसपाइयों की बांछें खिल गईं। पुष्पेंद्र सिंह का रोड शो पुरानी कोतवाली कर्वी से शुरू होकर धतुरहा चौराहे पर समाप्त हुआ। नगर भ्रमण में कार्यकर्ता बाइक और चार पहिया वाहनों व पैदल चल रहे थे। बसपा प्रत्याशी ने नगर के व्यापारियों,
रोड़ शो करते बसपा प्रत्याशी। |
उद्यमियों और फुटपाथ पर दुकान लगाए लोगों से हाथ जोड़कर अभिवादन कर बसपा के लिए सहयोग मांगा। लगभग एक घंटे के रोड शो में उमड़ी भीड़ ने बसपाइयों के जोश को दोगुना कर दिया। पुष्पेंद्र ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाय का नारा लेकर चलती है। यही वजह है कि उन्हें सभी जाति धर्म के लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है। इस मौके पर बसपा जिलाध्यक्ष शिवबाबू वर्मा, मंडल कोआर्डिनेटर कौशलेंद्र कुमार एड, विधानसभा अध्यक्ष सोनपाल वर्मा, क्षत्रिय महासभा जिलाध्यक्ष कुंवर सिंह, दीपक सिंह चौहान, बालेंद्र सिंह, राजू सिंह, पप्पू सिंह, अजय सिंह आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment