केसीएनआईटी के विद्यार्थियों ने आपका वोट, आपका अधिकार जागरूकता अभियान का किया शुभारंभ
बांदा, के एस दुबे । कालीचरण ग्रुप आफ ग्रुप इंस्टीट्यूसन के विद्यार्थियों द्वारा ‘आपका वोट, आपका अधिकार’ कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान का शुभारम्भ किया। छात्रों ने शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने की शपथ ली। साथ ही अपने-अपने क्षेत्र अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया। इस मौके पर छात्र सुयश ने कहा कि संविधान द्वारा प्रदत्त इस अधिकार के प्रति हर मतदाता को आगे आने की आवश्कता है, साथ ही सोच-समझकर वोट करके देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन करें। वहीं बीएड संकाय की छात्रा आकांक्षा ने कहा कि जनता को देश का भाग्य विधाता कहा गया है और देश का भाग्य चुनाव पर निर्भर है। इसलिए चुनाव को गम्भीरता से लेने की आवश्कता है और ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को इस महापर्व में आगे आकर अपने मत का दान करना चाहिए। वहीं छात्रा कविता ने भ्रष्टाचार, तुष्टीकरण, दंगा, रोजगार, नारी सुरक्षा, गुणवक्तापूर्ण शिक्षा, औद्योगिक विकास, भर्ती में पारदर्शिता, आध्यात्मिक व सांस्कृतिक विकास, सुरक्षित प्रदेश आदि को ध्यान में रखकर वोट करने की अपील की।
मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान मौजूद विद्यार्थी व अन्य |
कार्यक्रम के संयोजक श्याम जी निगम ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान कोई भी मतदाता अपना वोटर आईडी समेत 11 प्रकार के दस्तावेजों को दिखाकर मतदान केंद्र पर वोट दे सकता है। उन्होंने कहा कि चुनाव, क्योंकि लोकतंत्र की अनिवार्य शर्त और सफलता की कसौटी भी है, इसलिए प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य हो जाता है कि वह उसके प्रति सावधान रहे। कई बार ऐसा भी होता है कि कुछ लोग यह सोचकर चुनावों के समय मत प्रयोग नहीं भी करते कि हमारे एक मत के न डलने से क्या बनने-बिगड़ने वाला है? पर ऐसा नहीं। कई बार हार-जीत का निर्णय केवल एक ही वोट पर निर्भर होता है। इसलिए मतदान जरूर करें। गौरतलब हो कि 23 फरवरी को जनपद में मतदान होना है, इस कड़ी में प्रत्येक मतदाता अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। इस मौके पर संस्थान के विद्यार्थियों अनुराग, मनोज गंजन, मधु,महक, शिवाशु, अर्जित, अंकित आदि के साथ विभिन्न संकाय के अध्यापक गण डॉ. रामेन्द्र गुप्ता, राजेन्द्र मौर्या, विनय कुमार, सोनाली सुरभी आदि मौजूद रहे। संस्थान के निदेशक महोदय ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने शतप्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलायी।
No comments:
Post a Comment