चुनावी शंखनाद करने आए सपा मुखिया भाजपा के मुख्यमंत्री पर लगातार बरसे
महंगाई, रोजगार, नौकरी और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर मौजूदा सरकार पर कसे तंज
फतेहपुर, शमशाद खान । सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव ने मंगलवार चुनावी शंखनाद कर दिया। उन्होने जिले में दो जनसभाएं करके भाजपा सरकार पर सीधा प्रहार किया। योगी सरकार को हर मामले में नकारा करार देते हुए सवालों की बौछार करके जनता से ही इस सरकार का ओपीनियन मांगा। युवाओं से नौकरी मिलने की बात पूछी तो किसानों से धान खरीद के बारे में सवाल दागा। खुद कहा कि खाद मिली भी तो प्रत्येक बोरी में पांच किलो चोरी चली गई। यह सरकार भ्रष्टाचार खत्म करने की बात कर रही थी। उन्होने कहा कि काला धन वापस लाने वाली डबल इंजन की मौजूदा सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार दोगुना हो गया है। बीजेपी पर संविधान बदलने की बात कहते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने योगी के हालिया नारे गर्मी निकाल देंगे पर तंज कसा। कहा कि पहले चरण के मतदान में सुस्त हुए भाजपा के लोग दूसरे चरण में सुन्न हो गए हैं। फतेहपुर में होने वाले चुनाव से भाजपा के लोग शून्य हो जाएंगे।
मुस्लिम इंटर कालेज में जनसभा को संबोधित करते सपा मुखिया अखिलेश सिंह यादव। |
मुस्लिम इंटर कालेज में उमड़े जनसैलाब के बीच सपा मुखिया अखिलेश सिंह यादव पूरी रौ पर दिखे। उन्होने एक के बाद एक सवाल दागते हुए भगवा सरकार को घेरा। अखिलेश ने कहा कि यह उत्साह बता रहा है कि भाजपा का खाता नहीं खुलने वाला है। हर वर्ग के लोग सपा की मदद को आगे आ रहे हैं। गर्मी निकाल देने की बात करने वाले मुख्यमंत्री के कारनामे जनता को रास नहीं आ रहे हैं। इन्होने कहा था कि किसानों की आय दोगुनी कर देंगे। अन्नदाताओं से सवाल करते हुए पूछा कि बताइए क्या पांच साल में ऐसा हुआ है आपका धान बिका है या नहीं? फिर खुद जवाब दिया कि सरकारी खरीद ही नहीं हुई। खाद के लिए किसान परेशान हुआ जिसको मिली भी तो पांच किलो प्रत्येक बोरी में कम निकली। उन्होने कहा कि डबल इंजन की सरकार की बात करने वाले भाजपा शासन में भ्रष्टाचार दोगुना हुआ है। नोटबंदी पर कहा गया था कि काला धन वापस लाएंगे। उन्होने वर्ष 2017 के चुनाव से पहले कहा था कि रूपया काला-सफेद नहीं होता है, लेन-देन काला-सफेद होता है। उन्होने पेट्रोल के दाम 100 रूपए पार होने का जिक्र करते हुए कहा कि यदि भाजपा दोबारा सत्ता में आई तो इसकी कीमत दो सौ रूपए पार हो जाएगी। चुनाव से पहले भाजपा के डोर-टू-डोर कैंपेन पर सवाल दागते हुए कहा कि पार्टी के बड़े नेता थूक लगाकर पर्चा बांट रहे थे। यह कैंपेन इसलिए बंद हो गया क्योंकि जिस घर में भाजपा के लोग पहुंचे वहां उन्हें खाली सिलेंडर दिखाए गए। उन्होने कहा कि भाजपा के छोटे नेता छोटा झूठ बोल रहे हैं, बड़े नेता बड़ा झूठ बोल रहे हैं और उससे बड़े नेता और बड़ा झूठ बोल रहे हैं। फिर जनता से सवाल किया कि बताइए भाजपा छोटी पार्टी है या नहीं? लखनऊ में होर्डिंग के जरिए युवाओं को बड़े पैमाने पर नौकरी दिए जाने के मामले पर युवाओं से सवाल दागा, पूछा कि क्या आप में से किसी को नौकरी मिली? सूबे के मुख्यमंत्री को बाबा कहकर संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि उन्हें स्टेडियम में लैपटाप बांटते देखा, स्मार्ट फोन भी बांटा, क्या फतेहपुर के किसी नौजवान को यह सब मिले? आगे कहा कि अभी तक हमें यह जानकारी थी कि बाबा कंप्यूटर व लैपटाप नहीं चला पाते, अब हमें सूचना मिली है कि वह स्मार्टफोन भी नहीं चलाना जानते। दावे से कहा कि सपा का जो लैपटाप था वह आज भी चल रहा है। बीजेपी के लोगों पर बाबा साहब का संविधान खत्म करने का आरोप लगाते हुए जनता से लोकतंत्र को बचाने की बात कही। उन्होने कहा कि संविधान से मिला आरक्षण यह सरकार छीनने का प्रयास कर रही है। अगर ऐसा हुआ तो नौकरी और रोजगार कहां से मिलेगा। इस सरकार में हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन, बंदरगाह बिक रहे हैं और अब ट्रेने बेंचने की तैयारी चल रही है। बताइए यह सब बिक जाएगा तो रोजगार और नौकरी कहां से मिलेगी? उन्होने चुनावी एजेंडे को रखते हुए इस चुनाव को जनता के भविष्य से जोड़ा। कहा कि यह बदहाली दूर करने का भी चुनाव है। धोखा व साजिश करके जो लोग आपका वोट ले रहे हैं उनसे होशियार रहिए। जो लोग नफरत की राजनीति कर रहे हैं उन्हें सबक सिखाने का यह वक्त है। पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा सरकार पर दलित व पिछड़े वर्ग पर उत्पीड़न करने का भी आरोप लगाया। कहा कि इसी जिले में ही तमाम लोगों पर गलत तरीके से मुकदमें थोप दिए गए। सपा की सरकार आने पर यह सारे मुकदमें वापस लिए जाएंगे। जिन पर मुकदमें लगाए गए हैं उनको सम्मान दिया जाएगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष विपिन सिंह यादव, पूर्व सांसद डा. अशोक पटेल, सदर प्रत्याशी चंद्र प्रकाश लोधी, अयाह-शाह प्रत्याशी विशंभर प्रसाद निषाद, हुसैनगंज विधानसभा प्रत्याशी ऊषा मौर्या, खागा विधानसभा प्रत्याशी रामतीर्थ परमहंस के अलावा पूर्व विधायक वीर अभिमन्यु सिंह, पूर्व विधायक मो. सफीर, सुमैया राणा, स्वामी सत्यात्मानंद, चेयरपर्सन नजाकत खातून, अरूणेश पांडेय, चौधरी मंजर यार, रामशरण यादव, आजम खान, केतकी यादव, अमित मौर्या, परवेज आलम, राजू साहू, ठा. सतीश राज सिंह, डीडी कुशवाहा, अनु मिश्रा, कविता अग्निहोत्री, नफीसा बानो भी मौजूद रहीं।
No comments:
Post a Comment