विधानसभा चुनाव के तहत पुलिस प्रेक्षक ने मातहतों को दिए निर्देश
फतेहपुर, शमशाद खान । विधानसभा चुनाव के तहत जिले में 23 फरवरी को होने वाले मतदान एवं मतगणना को निर्भीक, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने के उद्देश्य से पुलिस प्रेक्षक एवं पुलिस महानिरीक्षक राघवेंद्र सुहासा ने मातहतों की बैठक लेते हुए निर्देशित किया कि गैर जनपदों से आने वाले संदिग्धों पर निगाह बनाए रखें। अराजकतत्वों को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई की जाए।
पुलिस अधिकारियों के साथ गोष्ठी करते पुलिस प्रेक्षक राघवेंद्र सुहासा। |
पुलिस लाइन के सभागार में पुलिस प्रेक्षक राघवेंद्र सुहासा ने पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार की मौजूदगी में जिले के सभी सर्किलों के सीओ, थाना प्रभारियों व थानाध्यक्षों के साथ गोष्ठी आयोजित की। गोष्ठी को संबोधित करते हुए श्री सुहासा ने कहा कि विधानसभा चुनाव को सकुशल एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराना पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की जिम्मेदारी है। इस कार्य में लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होने लोकल इंटेलिजेंट पर जोर दिया। कहा कि गैर जनपदों से आने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जाए। किसी भी तरह की अनहोनी की आशंका पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होने थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत अराजकतत्वों को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई के भी निर्देश दिए। उन्होने अंतर्जनपदीय बार्डर, जनपद में बैरियर पर कड़ाई से चेकिंग करने की भी हिदायत दी। साथ ही आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराने जाने की बात कही। उन्होने कहा कि चुनाव में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
-----------------------------------------------------------------------------------
No comments:
Post a Comment