पुलिस लाइन सभागार में बैठकर कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
बांदा, के एस दुबे । एडीजी जोन प्रयागराज प्रेमप्रकाश ने गुरुवार शाम पुलिस लाइन सभागार में मातहत अफसरों की बैठक ली। बैठक के दौरान एडीजी ने कहा कि विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए रणनीति तैयार कर ली जाए, किसी भी प्रकार की अव्यवस्था चुनाव के दौरान नहीं होनी चाहिए। एडीजी ने यह भी कहा कि जो आपराधिक किस्म के लोग चुनाव में दखलंदाजी करते हैं, उन्हें चिन्हित करते हुए जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए। अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज की समीक्षा बैठक के दौरान आईजी एसके भगत, एसपी अभिनंदन, एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र के साथ ही राजपत्रित अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। आगामी 23 फरवरी को होने वाले मतदान को लेकर एडीजी प्रेम प्रकाश ने अधिकारियों को
पुलिस लाइन सभागार में अफसरों के साथ बैठक करते एडीजी प्रेमप्रकाश |
निर्देशित किया कि चुनावी तैयारियों में कोई कमी न रह जाए। बाहर से आने वाली फोर्स के ठहरने की व्यवस्था दुरुस्त करने एवं सभी मतदान केंद्रों पर उचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। एडीजी ने मतदान के दौरान व्यवधान उत्पन्न करने वाले संभावित अराजकतत्वों पर कड़ी निगरानी रखते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए। वहीं लोगों को भयमुक्त होकर मतदान करने के लिए जागरूक करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र एसके भगत, एसपी अभिनंदन एवं अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र सहित क्षेत्राधिकारी नगर राकेश कुमार सिंह, सदर सत्यप्रकाश शर्मा, नरैनी नितिन कुमार, बबेरू सियाराम व अतर्रा अंबुजा त्रिवेदी मौजूद रहीं। सभी अधिकारियों ने एडीजी से कहा कि चुनावी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होगी। शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराया जाएगा।
No comments:
Post a Comment