सपा अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष का प्रयास लाया रंग
फूल-माला पहनाकर जिलाध्यक्ष समेत अन्य ने किया स्वागत
फतेहपुर, शमशाद खान । विधानसभा चुनाव के तहत जिले में 23 फरवरी को मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराई जानी है। मतदान की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है नाराज नेताओं का दल बदलने का सिलसिला भी लगातार जारी है। रविवार को बिंदकी विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ बसपा नेता सैय्यद इफ्तेखार हुसैन उर्फ डियर ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया। पार्टी में शामिल कराने के लिए सपा अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष चौधरी मंजर यार का प्रयास रंग लाया। सपा में शामिल होने के बाद जिलाध्यक्ष विपिन सिंह यादव समेत अन्य नेताओं ने उनका फूल-माला पहनाकर स्वागत किया।
पार्टी में शामिल होने वाले सैय्यद इफ्तेखार हुसैन का स्वागत करते जिलाध्यक्ष विपिन सिंह यादव। |
समाजवादी पार्टी का दामन थामने के बाद श्री हुसैन ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी में पैसों के बल पर टिकट वितरण किया जाता है। ऐसे में पुराने कार्यकर्ताओं की इस पार्टी में उपेक्षा होती है। उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी ही एक ऐसा दल है जो कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ाती है। उन्होने कहा कि पूर्ववर्ती सपा शासनकाल में मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव ने तमाम योजनाएं संचालित करके प्रत्येक वर्ग के लोगों को लाभ पहुंचाने का काम किया था। इस बार भी समाजवादी पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने की ओर अग्रसर है। उन्होने कहा कि सपा की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। भारतीय जनता पार्टी से जनता का मोह भंग हो चुका है। उन्होने कहा कि सपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित कराने के लिए वह गांव-गांव जाकर जनसंपर्क करने का काम करेंगे। इस मौके पर पवन सविता, लाल बहादुर निषाद, सुहैल अहमद हेमू, अय्यूब कुरैशी, समीर कुरैशी भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment