बड़ोखर खुर्द विद्यालय में स्मार्ट क्लास के उपकरण लगाए गए
बांदा, के एस दुबे । बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए अब स्मार्ट क्लास भी लगेंगी। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बड़ोखर खुर्द में स्मार्ट क्लास के उपकरण लगवा दिए गए हैं। अब इस विद्यालय की छात्राएं स्मार्ट क्लास में शिक्षा अध्ययन करेंगी। कियान कंपनी के इंजीनियर अभिष्ेक सिंह ने स्मार्ट क्लास प्रोजेक्ट का इंस्टालेशन किया। इसके साथ ही केजीबीवी बड़ोखर खुर्द की शिक्षिकाओं को स्मार्ट क्लास संचालन का प्रशिक्षण भी दिया गया। इस दौरान कविता गुप्ता, सुमन निगम, रोशनी सिंह और प्रदीप कुमार ने स्मार्ट क्लास संचालन का प्रशिक्षणप्राप्त किया।
स्मार्ट क्लास में मौजूद शिक्षिकाएं व अन्य |
भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक प्रेम अग्निहोत्री ने बताया कि एसबीआई के सीएसआर मद से जनपद के एक केजीबीवी बड़ोखर खुर्द में स्मार्ट क्लास संचालन के लिए उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामपाल सिंह ने बताया कि आधुनिक प्रोजेक्टर और नवीन तकनीकों के माध्यम से सभी छात्राओं को शिक्षा प्राप्त होगी। यह भी बताया कि जल्द ही सभी कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में स्मार्ट क्लास स्थापित कराने का प्रयास किया जाएगा। जिला समन्वयक बालिका शिक्षा पवन कुमार ने केजीबीवी बड़ोखर खुर्द के सभी शिक्षिकाओं और शिक्षकों को स्मार्ट क्लास के माध्यम से अध्यापन कार्य कराने के निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment