बांदा, के एस दुबे । जनपद की सीमाओं में पुलिस लगातार बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग कर रही है। इसके साथ ही अपराधियों और तस्करों पर पैनी निगाह पुलिस बनाए हुए हैं। विधानसभा चुनाव-22 के मद्देनजर एसपी अभिनंदन द्वारा अराजक तत्वों पर रोकथाम लगाए जाने हेतु दिए गए दिशा-निर्देशों के क्रम में जनपदीय पुलिस लगातार अंतर्जनपदीय और अंतर्राज्यीय सीमाओं पर बैरियर लगाकर सघन चेकिंग कर रही हैं, ताकि किसी प्रकार से दूसरे
![]() |
अभियान के दौरान गाड़ी की तलाशी लेते पुलिस कर्मी |
जनपदों एवं राज्यों से जिले की सीमा के भीतर अराजक तत्वों का प्रवेश न हो पाए। इधर मंगलवार को फतेहगंज पुलिस ने अभियान चलाकर जनपद बार्डर वर्षा बढ़िया में संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की सघन तलाशी लेते हुए उनसे पूछताछ की। एसपी अभिनंदन ने बताया कि जिले की सभी सीमाओं में बैरियर लगाए जाने के साथ पुलिस कर्मियों को मुस्तैद किया गया है। बिना चेकिंग किसी भी वाहन को प्रवेश न देने की उन्हें हिदायत भी दी गई है।
No comments:
Post a Comment