मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान के लिए किया जागरूक
खागा/फतेहपुर, शमशाद खान । विधानसभा चुनाव के तहत जिले में आगामी 23 फरवरी को होने वाले मतदान में मतदान प्रतिशत बढ़ाए जाने के उद्देश्य से रविवार को उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार ने मतदाता निर्देशिका पुस्तक का वितरण कर मतदाताओं को जागरूक करने का काम किया। अब बीएलओ घर-घर जाकर नियमावली पुस्तक का वितरण करेंगे।
मतदाताओं को निर्देशिका पुस्तक देते एसडीएम व तहसीलदार। |
उप जिलाधिकारी प्रभाकर तिवारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुसार विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाए जाने की कवायद लगातार जारी है। मतदाताओं को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। उन्होने कहा कि आज मतदाता निर्देशिका पुस्तक का वितरण कर मतदाताओं को जागरूक करने का काम किया गया है। तहसीलदार शशिभूषण मिश्र ने बताया कि विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत वोटिंग के लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर नियमावली पुस्तक बीएलओ को दी जाएगी। जिसमें वह पुस्तक में प्रकाशित नियमों को मतदाताओं को बताकर उनमे जोश भरेंगे। यह क्रम चुनाव होने के पहले तक चलता रहेगा।
No comments:
Post a Comment