चेकिंग के दौरान पैलानी पुलिस ने दबोचा
बांदा, के एस दुबे । पैलानी थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने कुकुवा तिराहे के पास से एक शातिर अभियुक्त रामबरन सिंह पुत्र इकबाल सिंह निवासी अलोना पैलानी को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। इधर पुलिस ने बरामदगी के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए अभियुक्त को जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है। उसके विरुद्ध थाने
पुलिस हिरासत में पकड़ा गया अभियुक्त |
में अनगिनत मुकदमे दर्ज है। यहां तक कि आरोपी का पिता व भाई भी हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। उनका भी लंबा-चौड़ा अपराधिक इतिहास है। बताया कि अभियुक्त के कब्जे से स्टाइलिश देशी तमंचा बरामद हुआ हैं, जो किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। लेकिन घटना कारित करने से पहले उसे दबोच लिया गया है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक राम दिनेश तिवारी, आरक्षी मो. इकरार, अंकित यादव गोविंद यादव आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment