डीएम ने चुनाव संबंधी विभिन्न गतिविधियों की दी जानकारी
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। जिला निर्वाचन अधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने विधानसभा निर्वाचन को निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से गुरुवार को प्रथम प्रशिक्षण के तीसरे दिन अशोक पब्लिक स्कूल खोह में पहुंचकर मतदान कार्मिकों को चुनाव संपन्न कराए जाने की विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी है।
जिलाधिकारी ने कहा कि 10 फरवरी तक 1680 लोगों को प्रशिक्षण के लिए उपस्थित होना था। जिसमें सभी सरकारी कर्मचारी मौजूद रहे। यह अच्छे अनुशासन का परिचयाक व प्रशंसनीय है। कई जनपदों में कार्मिकों के प्रशिक्षण में उपस्थित न होने पर कार्यवाहियां भी की जाती है, लेकिन जनपद क कर्मचारियों ने शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराकर अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि ईवीएम मशीन को
जानकारी देते डीएम। |
चलाना, फिटिंग आदि कार्य भलीभांति से सीख ले। साथ ही प्रशिक्षण में दिए गए दिशा निर्देशों का अध्ययन करें। ताकि निर्वाचन के दिन किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। मतदान एजेंट की उपस्थिति में माकपोल सीलिंग की प्रक्रिया और दस्तावेजों पर उल्लेख करेंगे। दूसरे प्रशिक्षण में पीठासीन डायरी दी जाएगी। जिसका अच्छी तरह से अध्ययन किया जाए। रवानगी से पहले मतदाता सूची मिलेगी। मिलान भी अवश्य करे। आयोग ने निर्वाचन का समय एक घंटा बढ़ाया है। निर्वाचन आयोग चिंतित है कि मतदाता प्रतिशत कैसे बढ़े। स्वीप के माध्यम से जन जागरूकता के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। अपने बूथों पर अधिक से अधिक मताधिकार का प्रयोग कराएं। कहा कि चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी से 236 चित्रकूट तथा 237 मानिकपुर की पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी जो मतदान के पश्चात रामायण मेला में बने स्ट्रांग रूम में मतदान सामग्री जमा होंगी। ईडीसी व पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान अवश्य करें। मतदान के लिए रवाना स्थल पर ही मतदान करने की व्यवस्था कराई जाएगी। वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड अवश्य करें। यह जिम्मेदारी है जहां पर मत पड़ रहा है वहां की फोटो कतई न खींचने पाए। मतदान की गोपनीयता बनाए रखना है। ईवीएम मशीनों को संभाल कर ले जाएंगे और मतदान के बाद वापस लाएंगे। कोई समस्या होगी तो सेक्टर मजिस्ट्रेट निस्तारण कराएंगे। मतदान कार्मिकों को कोविड-19 वैक्सीन की दोनों डोज के साथ ही बुस्टर डोज लगवाना अनिवार्य है। यहां पर व्यवस्था की गई है। प्रशिक्षण के दौरान सीडीओ अमित आसेरी, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, डीपीआरओ तुलसीराम, डीआईओएस बलिराज राम, बीएसए राजीव रंजन मिश्र, डीसी मनरेगा धर्मवीर सिंह, बीडीओ मऊ यशवंत मौर्य, रामनगर धनंजय सिंह सहित संबंधित अधिकारी, मतदान कार्मिक मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment