माफियाओं और गुण्डों को बढ़ावा देती हैं सपा व बसपा की सरकारें
एक बार फिर से भाजपा सरकार बनाने का किया गया आवाहन
बबेरू, के एस दुबे । राष्ट्रीय निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा कि सपा और बसपा सरकारें गुण्डों और माफियाओं को बढ़ावा देती हैं। जबकि भाजपा सरकारें गुण्डों और माफियाओं को सलाखों के पीछे भेजती हैं। मंच से संबोधित करते हुए श्री निषाद ने कहा कि भाजपा सरकार में हम सभी निषाद बिरादरियों का सम्मान है, पांच वर्ष में सूबे में विकास की गंगा बहाई गई है। इसलिए एक बार फिर से भाजपा सरकार बनाने का आवाहन किया।
मरका में संजय निषाद का स्वागत करते पार्टी के पदाधिकारीगण |
विधानसभा क्षेत्र के मरका गांव में मुड़िया बाबा मंदिर के पास भाजपा के बबेरू विधानसभा से उम्मीदवार अजय सिंह पटेल की उपस्थिति में जनसभा में बोलते हुए राष्ट्रीय निषाद पार्टी के अध्यक्ष श्री निषाद ने कहा कि हमारी निषाद पार्टी भारतीय जनता पार्टी का गठबंधन है, जिससे हर हाल में हमें भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताना है, ताकि हमारी निषाद पार्टी कद कम नहीं हो, और बराबर से हम सभी निषाद बिरादरियो का सम्मान हो, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जो सरकार रही है, वह बहुत ही अच्छी 5 वर्ष
जनसभा को संबोधित करते राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद |
में सरकार चलाया है, इसमें भ्रष्टाचार गुंडा मुक्त और भय मुक्त सरकार रही है। वहीं भारतीय जनता पार्टी के पक्ष पर वोट करने की अपील की। सपा, बसपा और कांग्रेस पार्टी पर हमलावर होते हुए श्री निषाद ने कहा कि बीएसपी और सपा की सरकार में गुंडा को बढ़ावा दिया जाता है। बताया कि एक बार सपा की सरकार में वह बुंदेलखंड आए थे तो उन पर हमला करवाया गया था। इस पर एक माह तक वह बुंदेलखंड में ही छिपे रहे। जब से भाजपा की सरकार आई है। तब से गुंडों का सफाया हुआ है और हम सभी निषाद भाइयों का भी सम्मान किया गया है। इसलिए सभी लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील श्री निषाद ने की।
No comments:
Post a Comment