चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरी । समाजवादी पार्टी के मानिकपुर विस क्षेत्र से प्रत्याशी वीर सिंह पटेल समर्थकों सहित गांवों में पहुंच कर लोगों से संपर्क साधा है। उन्होंने अपने विचार रखकर आगामी 27 फरवरी को मतदान करने की अपील की है। उन्होंने सिगवा, ऊंचाडीह, हरदिहा, अमरपुर, चमरौंहा आदि गांवों का भ्रमण किया है।
अपील करते सपा प्रत्याशी।
पाठा क्षेत्र में बना रहे माहौल
चित्रकूट। बसपा प्रत्याशी बलबीर पाल भी मानिकपुर विस क्षेत्र से चुनाव मैदान में हैं। ऐसे में क्षेत्र के गांवों में समर्थकों के साथ पहुंचकर पक्ष में वोट मांगा है। बसपा शासनकाल की नीतियों को भी जन-जन तक पहुंचाकर विधानसभा में पहुंचाने की अपील कर रहे हैं। इसी क्रम में कांग्रेस प्रत्याशी रंजना पाडेय, आप प्रत्याशी अविनाशचन्द्र त्रिपाठी सहित अन्य पार्टी व निर्दल प्रत्याशी जन संपर्क कर समर्थन मांगा है।
No comments:
Post a Comment