हुसैनगंज विधानसभा क्षेत्र के जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रों की जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली बैठक
फतेहपुर, शमशाद खान । विधानसभा चुनाव को सकुशल, निष्पक्ष, सूचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से हुसैनगंज विधानसभा क्षेत्र के जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेटो के साथ विकास भवन सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में बैठक हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विधानसभा हुसैनगंज के सभी मतदान केंद्रों व बूथ का सेक्टर मजिस्ट्रेटों ने भ्रमण करके जो रिपोर्ट तैयार की है उसमें जो कमियां हो उनको समयबद्धता के साथ पूरा कर लिया जाए। जिससे मतदान के समय कोई असुविधा न हो। सीमा क्षेत्र में आने वाले थानों व आंशिक थानों के पुलिस क्षेत्राधिकारी अति संवेदनशील व संवेदनशील बूथों के शास्त्र लाइसेंस धारको के शास्त्रों को शत-प्रतिशत
हुसैनगंज विधानसभा के जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रों के साथ बैठक करतीं जिला निर्वाचन अधिकारी। |
जमा कराकर प्रमाण पत्र अवश्य दें। बूथों में विद्युत की समस्या रिपोर्ट आई है उसको चेक कराते हुए अधिशाषी अभियंता विद्युत से सत्यापन प्रमाण पत्र अवश्य लेने के निर्देश रिटरिंग आफिसर को दिए। जिन बूथों के वेबकास्टिंग कराई जानी है उनकी विद्युत का विशेष रूप से ध्यान रखे। ट्रांसफार्मर के खराब होने, विद्युत लाइन बिगड़ने आदि की जानकारी थाना प्रभारी प्रतिदिन अवश्य देते रहें। जिससे समय से व्यवस्थाओं को सुधारा जा सके। पोलिंग पार्टी के लिए उपयुक्त वाहनों को ही दिया जाए। जिन मतदान केंद्रों तक पोलिंग पार्टी के वाहन नहीं पहुंच सकते है वहां पर सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट सहायता करें। कोई भी पोलिंग पार्टी किसी भी प्राइवेट वाहन या व्यक्ति से मदद न लें अन्यथा की दशा में कार्यवाही के लिए तैयार रहें। निर्वाचन पुस्तिका का अध्य्यन करके अपने दायित्व को समझ लें। सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने सीमा क्षेत्र से संबंधित थाना प्रभारी के मोबाइल नंबर आपस में शेयर कर लें। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, प्रशिक्षु आईएस निधि बंसल, अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेंद्र प्रताप, बेसिक शिक्षा अधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment