रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण के बाबत ली जानकारी
फतेहपुर, शमशाद खान । पुलिस लाइन में शुक्रवार को पुलिस परेड का आयोजन किया गया। जिसका निरीक्षण पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने किया। उन्होने रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण के बाबत जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। तत्पश्चात परिसर में भ्रमण कर साफ-सफाई देखते हुए प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण को देखते एसपी राजेश कुमार सिंह। |
एसपी राजेश कुमार सिंह साप्ताहिक परेड का निरीक्षण करने पुलिस लाइन पहुंचे। एसपी के पहुंचते ही पुलिस कर्मियों ने उन्हें सलामी दी। परेड की सलामी लेकर उन्होने परेड का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। तत्पश्चात लाइन में चल रहे रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण को देखा और जानकारी ली। उन्होने रजिस्टर पेशी के दौरान सभी रजिस्टरों को चेक कर संबंधित को दिशा-निर्देश देते हुए परिसर में भ्रमण कर साफ-सफाई को और बेहतर बनाने के लिए प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया। एसपी के निरीक्षण से मातहतों के बीच खलबली मची रही। इस मौके पर अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment