विधानसभा चुनाव में चौथे चरण के लिए कल होगा मतदान
चुनाव प्रचार का शोर पूरी तरह से हुआ बंद
केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बांदा और तिंदवारी में किया रोड शो
सपा, बसपा और कांग्रेस ने निकाला जुलूस, जमकर किया प्रचार
बांदा, के एस दुबे । विधानसभा चुनाव में चौथे चरण का प्रचार सोमवार को शाम होते ही थम गया। प्रचार के अंतिम दिन सोमवार को सभी राजनीतिक दलों ने अपना दम दिखाने का प्रयास किया। भाजपा के केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बांदा और तिंदवारी में रोड शो कर वोट मांगे जबकि बसपा, सपा और कांग्रेस ने भी पैदल मार्च और अपने तरीके से प्रचार-प्रसार किया। शहर की गलियों में राजनीतिक दलों के समर्थकों का हुजूम ही नजर आया। पूरे शहर में सारा दिन जाम की स्थिति बनी रही। शाम पांच बजते ही प्रचार का शोर थम गया। गौरतलब हो कि 23 फरवरी को चारों विधानसभा सीटों में मतदान होगा।
जीआईसी ग्राउण्ड में संबोधन के दौरान केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर व अन्य |
चौथे चरण के मतदान का प्रचार सोमवार को सूरज ढलने के साथ ही थम गया। अंतिम दिन सभी राजनीतिक दलों भाजपा, सपा, बसपा और कांग्रेस समेत कुछेक निर्दलीय प्रत्याशियों ने पैदल जुलूस निकालकर अपनी ताकत दिखाई। एक दिन में कई जुलूस निकलने से पूरे शहर में जाम के हालत रहे। लोग घंटों जाम से जूझते रहे। जाम खत्म कराने में पुलिस का पसीना छूट गया। प्रत्याशियों ने जुलूस निकाल कर राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन किया। वहीं सभी लोगों से शत-प्रतिशत मतदान करने की भी अपील की। समर्थकों ने जगह-जगह अपने-अपने राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों का जोरदार स्वागत किया। बांदा सदर विधान सभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी प्रकाश द्विवेदी ने गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जुलूस के दौरान रोड शो करते हुए प्रत्याशी के लिए वोट मांगे। सांसद आरके सिंह पटेल समेत जिले के तमाम भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे। भाजपा प्रत्याशी ने विकास और बेहतर कानून व्यवस्था पर वोट मांगे। इसी तरह तिंदवारी में भी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने रोड शो किया और पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इधर, सदर विधान सभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी मंजुला विवेक सिंह ने समर्थकों के साथ वाहनों के साथ पैदल जुलूस निकाला। जगह फूल मालाओं से स्वागत किया गया। समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील की। प्रत्याशी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अब नई
तिंदवारी में रोड शो करते केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर |
सपा है नई हवा है किसी भी व्यक्ति को गुंडई अराजकता करने का अधिकार नहीं है और न ही किसी को अराजकता करने दी जाएगी। जबकि बसपा प्रत्याशी धीरज राजपूत ने भी अपना दमखम दिखाया और लोगों को अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की। जुलूस में शामिल समर्थकों ने पूरे शहर का पैदल भ्रमण किया। शहर के विभिन्न मार्गों से भ्रमण करते हुए जुलूस जजी चौराहा स्थित अंबेडकर पार्क में खत्म हुआ। यहां संविधान निर्माता का प्रत्याशी ने माला पहनाकर पुष्पांजलि दी। प्रत्याशी ने प्रदेश में कानून व्यवस्था ठीक करने और विकास का वायदा किया। इसके साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने समर्थकों के साथ जुलूस निकाल कर शक्ति प्रदर्शन किया। कहा लोगों के लिए विकास एवं रोजी-रोटी तथा बेरोजगारों के लिए रोजगार मुहैया कराना ही उनका लक्ष्य है। वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए घोषणा पत्र बनाया है। जन अधिकारी पार्टी प्रत्याशी हनुमानदास राजपूत ने भी जुलूस निकाल कर अपनी ताकत दिखाई।
No comments:
Post a Comment