जिले की सीमाओं में निरंतर चल रही वाहनों की चेकिंग
बांदा, के एस दुबे । चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा में कोई चूक न हो, इसको लेकर एसपी ने जिले की सभी सीमाओं में चौकसी बढ़ा दी है। पुलिस कप्तान के निर्देशन पर जनपद की सीमाओं में लगे बैरियरों में पुलिस द्वारा आने-जाने वाले वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है। गुरुवार को अपर एसपी एवं सीओ सदर खुद बार्डर में जाकर अपनी मौजूदगी में वाहनों की चेकिंग कराई।
जिले की सीमा पर फोर्स सहित चेकिंग करते एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र |
विधानसभा चुनाव-22 के दृष्टिगत एसपी अभिनंदन द्वारा अराजक तत्वों पर रोकथाम लगाए जाने हेतु दिए गए दिशा-निर्देशों के क्रम में जनपदीय पुलिस द्वारा लगातार अंतर्जनपदीय और अंतर्राज्यीय सीमाओं पर बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही है ताकि किसी भी प्रकार से दूसरे जनपदों व राज्यों से जिले की सीमा के भीतर असामाजिक तत्वों का प्रवेश न हो सके। गुरुवार को समस्त थाना ने अभियान चलाकर संदिग्ध वाहनों की गहनता से चेकिंग की। अभियान में एमपी राज्य से लगने वाली सीमाओं तथा चित्रकूट, फतेहपुर व हमीरपुर से लगने वाले बार्डर पर सघन चेकिंग की गई। अभियान के दौरान चार पहिया वाहनों के बीच काफी अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। गुरुवार को चले चेकिंग अभियान में एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र तथा सीओ सदर सत्यप्रकाश शर्मा ने अपनी मौजूदगी में वाहनों की चेकिंग कराते हुए खुद तलाशी भी ली। ताकि वाहनों में कोई प्रतिबंधित सामग्री तो नहीं है।
No comments:
Post a Comment