टीकाकरण का कोरम पूरा करने के लिए की जा रही मनमानी
सात माह अंतराल में दो दपंतियों को हो चुकी है मृत्यु
बांदा, के एस दुबे । स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों ने मृतकों को भी कोरोना की दूसरी वैक्सीन लगाना शुरू कर दी है। प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया। घरवालों का कहना है कि दंपति की मौत लगभग सात माह पूर्व हो चुकी है। हालांकि डीएम ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कराए जाने के निर्देश दिए हैं। कोरोना वैक्सीनेशन का कोरम पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग जिन्दा लोगों के साथ ही मृत व्यक्तियों को भी टीका लगा रहा है। शहर के सर्वोदय नगर मुहल्ला निवासी ललित बिहारी निगम और उसकी पत्नी शांती निगम को 22 मार्च 2021 को पहली डोज लगाई
गई। इसके बाद 27 अप्रैल 2021 को शांती निगम की मृत्यु हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने 23 जून 2021 को दूसरी डोज का टीका लगाकर प्रमाण पत्र जारी कर दिया। इसी तरह शांति निगम के पति ललित बिहारी की मृत्यु 25 जुलाई 2021 को हो गई। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग ने ललित बिहारी को दूसरी डोज 3 फरवरी 2022 को लगा दी और प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया। जब उनके नाती आक्षांस निगम के मोबाइल पर दूसरी डोज का मैसेज आया तो वह अवाक रह गया। आक्षांस निगम ने बताया कि मौत के बाद जब उनकी दादी को दूसरी डोज लगाए जाने का मैसेज मोबाइल पर मिला था, तब भी उसने स्वास्थ्य विभाग को अवगत कराया था, और अब उनके बाबा को भी दूसरी डोज लगाकर प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया। स्वास्थ्य विभाग की यह घोर लापरवाही है। आक्षांस निगम का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग मृत व्यक्तियों को वैक्सीन लगाकर अपना कोरम पूरा कर रहा है।
No comments:
Post a Comment