बदौसा, के एस दुबे । ग्राम पंचायत बदौसा प्रधान ने प्राथमिक विद्यालय की व्यवस्थाएं देखीं। प्रधानाध्यापक के गैरहाजिर मिलने पर बीएसए से कार्रवाई की मांग की गई। मालूम हो कि सुबह 8.46 बजे बदौसा ग्राम पंचायत अध्यक्ष सरोज सोनकर विद्यालय पहुंची और व्यवस्थाएं देखीं। प्रधानाध्यापक विनीता गुप्ता अनुपस्थित रही। सहायक अध्यापक आरती पांडेय, शिक्षामित्र राजकुमार व सुनीता उपस्थित मिलीं। एक महिला अध्यापक अवकाश पर बताया गया। स्कूल
स्कूल में अध्यापकों से बात करतीं ग्राम प्रधान सरोज |
में कुल 33 बच्चे उपस्थित थे। विनीता गुप्ता द्वारा कई माह से बच्चों से झाड़ू लगवाना,मिड डे मील में गड़बड़ी व विद्यालय में अनुपस्थित रहने,बच्चों के भविष्य के प्रति जिमेदार न होना,बच्चों का पैसा अन्य के खाते में डालकर उसका गलत इस्तेमाल करने की शिकायत मिल रही हैं। विद्यालय में पत्र ब्यवहार रजिस्टर न उपलब्ध होने पर ग्राम प्रधान ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है।
No comments:
Post a Comment