चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों का प्रचार धीरे-धीरे जोर पकड़ने लगा है। प्रत्याशी न तो सुबह देख रहे हैं और न शाम। इनके सिर पर चुनाव का खुमार हावी है। भाजपा, सपा, कांग्रेस और अपना दल प्रत्याशियों ने जनसंपर्क तेज कर दिया है। वहीं बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी भी पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के कार्यकाल का हवाला देकर एक बार फिर सरकार बनाने की जुगत में हैं।
पार्टी के प्रत्याशियों द्वारा प्रदेश में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने व समुचित विकास कराने का वादा किया जा रहा है। राजनैतिक दल महंगाई, भ्रष्टाचार व किसानों की समस्याओं के अलावा क्षेत्र के विकास सड़क पानी और बिजली समस्या पर भी चर्चा कर रहे हैं। बसपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह समेत सभी दलों के प्रत्याशी क्षेत्र का तूफानी दौरा करने में जुटे हैं। इस दौरान बसपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह के साथ रोशन सिंह, करन सिंह, दरोगा सिंह, महेश गौतम पूर्व प्रधान नैनी, उज्जैन सिंह, जुगुल सिंह, धनराज निषाद पूर्व जिला पंचायत सदस्य, पहलवान सिंह पटवरिया, विनय सिंह उर्फ बबलू, जग्गू वर्मा, संतोष सिंह, जयदीप पांडेय, नरेंद्र सिंह, निर्भय सिंह, अर्जुन सिंह, फेरम सिंह, लोहा सिंह, दीपक सिंह, सोहन सिंह, बीरेंद्र सिंह सहित गांव के तमाम लोग मौजूद रहे।
अपील करते प्रत्याशी।
चुनाव कार्यालय का उद्घाटन
चित्रकूट। बुन्रदेलखंड प्रभारी व महामंत्री प्रियंका रावत ने शुक्रवार को मुख्यालय के बस स्टैन्ड स्थित 236 चित्रकूट विधानसभा प्रत्याशी चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया है। इस मौके पर सांसद आरके सिंह पटेल, पूर्व सांसद भैरो प्रसाद मिश्र, जिलाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश खरे आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सपा प्रत्याशी पहुंचे कार्यालय
चित्रकूट। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अनिल प्रधान पटेल शुक्रवार को पार्टी कार्यालय पहुंचे। जहां कार्यकर्ताओं ने उनका फूलमालाओं से स्वागत किया। जिलाध्यक्ष अनुज सिंह यादव ने कहा कि पार्टी ने प्रत्याशी पर भरोसा जताया है। कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ जिताने में जुट जाएं। इस मौके पर दर्जनों सपाई मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment