चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। जिला निर्वाचन अधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने शनिवार को चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में पोलिंग पार्टी रवानगी की व्यवस्था व स्ट्रांग रूम का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सदर एसडीएम पूजा यादव, एसडीएम मऊ नवदीप शुक्ला को निर्देश कि विधानसभा से संबंधित निर्वाचन सामग्री ईवीएम मशीन आदि व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से जो स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं उसमें बूथवार व्यवस्थित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग केएस गौतम को निर्देश दिए कि जो पार्टियां रवाना होंगी वहां सफाई, बैरिकेडिंग, टेंट, टेबल, वाहनों के खड़ा करने, सामग्री वितरण, उपस्थिति आदि का विवरण बनाकर माइक्रो प्लान तैयार कर इंतजाम करें। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी रामअचल कुरील को निर्देश दिए साफ सफाई अच्छी तरह से करा दिया जाए। जल संस्थान से कर्मचारियों के पानी पीने के लिए टैंकरों की भी व्यवस्था सुनिश्चित हों। इस अवसर पर एडीएम नमामि गंगे सुनंदू सुधाकरण, एएसडीएम राजबहादुर सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
निरीक्षण करते डीएम।
दूसरे दिन प्रशिक्षण का लिया जायजा
चित्रकूट। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने शनिवार को अशोक पब्लिक स्कूल खोह में प्रशिक्षण के दूसरे दिन मतदान कार्मिकों से कहा कि अच्छी प्रकार से ईवीएम मशीनों का संचालन व निर्वाचन प्रपत्रों के भरने की प्रक्रिया समझ लें। ताकि मतदान के दिन कोई समस्या न हो। उन्होंने चित्रकूट व मानिकपुर विधानसभा में मतदान कार्मिकों के पोस्टल बैलट में हो रहे मतदान प्रक्रिया की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि पोस्टल बैलट के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान करें। वैक्सीनेशन अवश्य कराएं। प्रशिक्षण के दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जयदेव सिंह, सदर एसडीएम पूजा यादव, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, परियोजना निदेशक ऋषि मुनि उपाध्याय, डीसी मनरेगा धर्मवीर सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव रंजन मिश्र सहित संबंधित अधिकारी, मतदान कार्मिक मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment