मंत्री के शर्मनाक बयान पर आप के प्रदेश प्रभारी ने किया कटाक्ष
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरी । आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने गुरुवार को पुरानी बाजार स्थिति एक होटल में पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि भाजपा उत्तर प्रदेश में मुद्दाविहीन है। उंन्होने कहा कि क्या अब हिन्दुओ से धमका कर वोट लिया जायेगा। क्या अब जयचंद की औलाद कहेंगें। गद्दार कह कर वोट लेंगें। ये सब बातें बीजेपी के विधायक और मौजूदा यूपी सरकार में मंत्री ने कहा है। प्रदेश प्रभारी ने कहा कि वोट के लिए इतना गिर कर बयानबाजी किए जा रहे हैं। देश के करोडो हिन्दुओ का अपमान है। लोकतान्त्रिक और संवैधानिक अधिकार है कि किसको वोट करे। इस शर्मनाक बयान को लेकर बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को देश की जनता से माफी मांगना चाहिए।
संबोधित करते आप प्रदेश प्रभारी।
उंन्होने कहा कि उनकी पार्टी लड़ाई में तो नही है पर चुनाव में असर दिखा दिया जयेगा। जिला पंचायत का चुनाव प्रमाण है। इस बार गंदगी को झाड़ू से साफ करेंगें। भूत भी झाड़ू से उतारे जाते थे। उंन्होने कहा कि दिल्ली मॉडल को अब आम आदमी पार्टी यूपी में लाई है। सभी सीटों में चुनाव लड़ रहे है। और अच्छा जन समर्थन मिल रहा है। उंन्होने कहा कि जाति धर्म की राजनीति से ऊपर उठ कर वोट दे। झाड़ू चलाये और राजनीति की सफाई करें।
No comments:
Post a Comment