बांदा, के एस दुबे । अखिल भारतीय खंगार क्षत्रिय महासभा की महापंचायत डोंगरी के हनुमान मंदिर सिवहद में आयोजित की गई। अध्यक्षता महंत शिवचरणदास ने की। इसमें मुख्य अतिथि सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी रहे। बैठक में खंगार समाज के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह शैलू ने सदर विधायक का स्वागत किया। सदर विधायक ने महाराजा खेत सिंह खंगार की प्रतिमा बांदा में स्थापित कराने के लिए सर्वसमाज ने एक मत से सदर विधायक ा
महापंचायत में मौजूद खंगार समाज के लोग |
आभार व्यक्त किया और पुनः अपना समर्थन देने की बात कही। इस दौरान लालाराम खंगार, रामकिशोर खंगार, गंगाचरण, सुशील चच्चू, चंद्रपाल खंगार, कृष्ण किशोर खंगार, भजनदास, रामकिशोर, लक्ष्मण सिंह, संदीप सिंह, लवकुश सिंह, बाबूलाल, सुरेश सिंह खंगार, मुन्ना सिंह खंगार, रामसखा, बलवंत सिंह, पप्पू खंगार आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment