फतेहपुर, शमशाद खान । उद्योग व्यापार मंडल ने कटरा की दो सगी बहनों को उनकी कामयाबी पर सम्मानित करेगा। एक बहन ने नेट की परीक्षा में धमाल मचाया है तो दूसरी ने जेआरएफ में सफलता का परचम लहराया। व्यापारी बेटियों की उच्च शिक्षा की राह आसान करने को इस व्यापारिक संगठन ने यह फैसला लिया है।
होनहार बहनें पारूल व सृष्टि। |
कामयाबी की इबारत लिखने वाली पारुल व सृष्टि, जोनिहा व्यापार मंडल अध्यक्ष रुद्रपाल सिंह की बेटी हैं। कटरा गांव की इन दोनों बहनों ने मेहनत का जो ईनाम हासिल किया है। उससे उद्योग व्यापार मंडल गदगद है। संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने बताया कि रूद्रपाल की मझिली बेटी सृष्टि ने आल इण्डिया 219 रैंक प्राप्त कर जेआरएफ परीक्षा उर्तीण की है। जबकि पारूल सिंह ने नेट का इग्जाम निकाला है। सृष्टि प्रयागराज विश्व विद्यालय से पीएचडी कर रही है।
No comments:
Post a Comment