तीन घायल, दो गंभीर घायल प्रयागराज रेफर
शादी समारोह से जीप में सवार होकर घर लौट रहे थे
कमासिन, के एस दुबे । बुधवार की रात को हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने तीन परिवारों को गम के सागर में डुबो दिया। तेज रफ्तार बोलेरो जीप सड़क किनारे खड़ी ट्राली से जा टकराई। इस सड़क हादसे में तीन बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए। दो गंभीर रूप से घायल हुए बारातियों को प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज के लिए रेफर किया गया है। जबकि एक घायल का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है। मौत की खबर मिलते ही परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
ट्राली से टकराई बोलेरो जीप |
मिली जानकारी के अनुसार चित्रकूट जनपद के राजापुर निवासी 6 लोग बोलेरो से बबेरू कस्बे में अपने दोस्त की शादी में शामिल होने आए थे। दोस्त की शादी में शामिल होने के बाद सभी लोग बोलेरो से लौट रहे थे। उसी दौरान कमासिन थाना क्षेत्र के राजापुर रोड पर तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो को परखच्चे उड़ गए। बोलेरो सवार राजापुर निवासी राज बहादुर यादव (34) पुत्र केदारनाथ और लाला मोदनवाल (31) पुत्र महेश मोदनवाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि बोलेरो मालिक नीरज सोनी (32) पुत्र महेश सोनी समेत अजीत गुप्ता (30) पुत्र शिव प्रताप, प्रदीप शुक्ला (32) पुत्र अवधेश शुक्ला व श्रीराम गर्ग (33) पुत्र सुरेश गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकाला। कमासिन स्वास्थ्य केंद्र से सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही नीरज ने रास्ते में दम तोड़ दिया। जिला अस्पबताल में अजीत गुप्ता और प्रदीप शुक्ला की हालत गंभीर बताकर उन्हें प्रयागराज रेफर कर दिया। जबकि घायल श्रीराम गर्ग का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment