एएसपी ने बसों को हरी झंडी दिखाकर भेजा
फतेहपुर, शमशाद खान । विधानसभा चुनाव के तहत मथुरा जनपद में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सम्पन्न कराए जाने के लिए जिले के पुलिस कर्मियों को चुनाव ड्यूटी के लिए रवाना कर दिया गया। एएसपी राजेश कुमार ने बसों को हरी झंडी दिखाकर भेजा।
बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते एएसपी। |
एएसपी ने बताया कि मथुरा जनपद के लिए जिले से 97 उपनिरीक्षकों के साथ-साथ 532 हेडकांस्टेबल व कांस्टेबलों को भेजा गया है। उन्होने बताया कि रवानगी से पूर्व कर्मचारियों को ब्रीफ किया गया। उन्होने पुलिस कर्मियों का आहवान किया कि कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करें। उन्होने सभी को फेस कवर, सेनेटाइजर, ग्लब्स व मास्क का भी वितरण किया। तत्पश्चात बसों को हरी झंडी दिखाकर मथुरा जनपद के लिए रवाना किया। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी लाइन, प्रतिसार निरीक्षक व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment