मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने अभियुक्त को भेजा जेल
बांदा, के एस दुबे । लम्हेटा पुलिस ने एक युवक को तमंचा व कारतूस के साथ पकड़ा है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने अभियुक्त को जेल भेज दिया है।
पुलिस हिरासत में पकड़ा गया अभियुक्त |
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देशन में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में बदौसा पुलिस द्वारा भ्रमण के दौरान मुखबिर की सूचना पर मुंशी पूर्वा चौराहे पर एक अदद अवैध तमंचा देसी 315 बोर व दो जिंदा कारतूस सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान अपना नाम विजय करण पुत्र स्व. शेखन वर्मा निवासी ग्राम भदावल बदौसा बताया। पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में लम्हेटा चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक सुधीर सिंह, आरक्षी साहब कुमार, मनीष वर्मा शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment