विश्व हिंदू महासंघ व गौरक्षा समिति आयोजित करती है केन आरती कार्यक्रम
आगामी 23 फरवरी को लोगों से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील
बांदा, के एस दुबे । जीवनदायिनी केन नदी की आरती करने का सिलसिला विश्व हिंदू महासंघ व गौरक्षा समिति के पदाधिकारियों ने शुरू किया। यह सिलसिला आज भी जारी है। मंगलवार को नारियल और लड्डू चढ़ाकर पूजन अर्चन किया गया और केन नदी की आरती उतारी गई। मौजूद रहे लोगों ने देश की खुशहाली की कामना की। इसके साथ ही आगामी 23 फरवरी को मतदान करने की अपील की गई।
![]() |
केन आरती करते हुए विश्व हिंदू महासंघ व गौरक्षा समिति के पदाधिकारी |
आरती स्थल पर संबोधित करते हुए गौ रक्षा समिति के जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने कहा कि जिस प्रकार हम सभी अपने जल स्रोतों नदियों तालाबों व कुओं को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया है, उसी प्रकार स्वच्छ लोकतंत्र के लिए लोकतंत्र के पवित्र महोत्सव के अवसर पर आगामी 23 फरवरी को होने वाले मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। कहा कि केन नदी (गंगा) हमारी आस्था है। हमने गंगा अर्थात केन नदी को मां कहा है। ऐसे में गंगा को प्रदूषण से मुक्त करने की हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है। वरिष्ठ जिला प्रवक्ता भरत बाबू गुप्ता ने श्रद्धालु बंधुओं से आग्रह किया कि नदियों को पावन बनाने के लिए एकजुट होकर आगे आएं। प्रवक्ता श्री गुप्त ने बताया कि जिला अध्यक्ष ने वार्ता के दौरान श्रद्धालुओं को शासन के आदेश निर्देशों से अवगत कराया। आदर्श आचार संहिता का पालन करने को कहा गया। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग मास्क लगाने की अपील भी की गई। केन जल आरती समापन के बाद प्रसाद बांटा गया। केन आरती कार्यक्रम गौ रक्षा समिति के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक मंगलवार शाम को किया जाता है। इस कार्यक्रम में नगर मीडिया प्रभारी रजनीश प्रजापति सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। नगर अध्यक्ष व्यापार मंडल संतोष अनशनकारी, नगर महामंत्री प्रेम गुप्ता, गौरक्षा समिति जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार त्रिपाठी जिला कार्यालय प्रभारी महेश गुप्ता, देवीदास महाराज बड़ोखर ब्लाक, अध्यक्ष लखन सिंह राजपूत ब्लाक मंत्री सत्यम मिश्रा, प्रभात सिंह पूर्वी नगर उपाध्यक्ष आलोक कुमार, जगरूप प्रजापति, धनपत प्रजापति, यीशु प्रसाद प्रजापति आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment