विज्ञान प्रदर्शनी का किया गया आयोजन
बबेरू, के एस दुबे । कस्बे के जेपी शर्मा इंटर कॉलेज में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत जनपदीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन सम्पन्न हुआ।जिसमें लगभग 2 दर्जन से अधिक विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। माडल प्रदर्शनी का निरीक्षण कर मुख्य अतिथि के कहा कि मेहनत करने से सभी कार्य पूर्ण होते हैं। माडल प्रदर्शनी में आर्य इंटर कालेज बाँदा,जेपी शर्मा इंटर कालेज बबेरू, डीएवी इंटर कालेज बाँदा ,जी आई सी बबेरू, सरस्वती इंटर कालेज अतर्रा, सत्य नारायण इंटर कालेज तिंदवारी, रणछोड़ दास इंटर कालेज सहित 2 दर्जन से अधिक मॉडल प्रदर्शनी में प्रतिभाग किया।जिसमें सीनियर विज्ञान प्रदर्शनी में रणछोड़ दास इंटर कॉलेज खपटिहा 64 : लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जेपी शर्मा इंटर कॉलेज बबेरू (60.6ः)द्वितीय स्थान प्राप्त किया। आदर्श इंटर कॉलेज बिसंडा (55.3ः)तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर में ब्रह्म विज्ञान इंटर कॉलेज अतर्रा (59.3ः)प्रथम,
प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा बनाए गए माडल |
सत्यनारायण इंटर कॉलेज तिंदवारी(57.3ः) ,जेपी शर्मा इंटर कॉलेज (56.3ः)तृतीय स्थान प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।निर्णायक मंडल में अरुण कुमार सिंह, अनिल कुमार, अवनीश कुमार, रजनीश गुप्ता, रामसनेही गुप्ता रहे।जिला विद्यालय निरीक्षक व प्रधानाचार्य डॉ अनिल कुमार सिंह सहित तमाम शिक्षकों ने विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी अवलोकन किया।जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद सिंह ने कहा है कि ऐसे आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में होना चाहिए ।जिसमें प्रतिभाओं का रोजगार होता है आगे बढ़ने की छात्राओं की क्षमता बढ़ती है मेहनत करने से सभी कार्य संपन्न होते हैं।विज्ञान के खोज से नई तकनीक का ज्ञान होता है। प्रधानाचार्य डाक्टर अनिल कुमार सिंह ने आए हुए अतिथियों का स्वागत और आभार व्यक्त किया संचालन प्रवक्ता नीरज मिश्रा ने किया ।इस दौरान संजय कुमार पांडे नवनीत पांडे रजनीश गुप्ता राजेंद्र गुप्ता इंतजार अली पीके सिंह बृजेश शुक्ला, श्याम मनोहर राव ,संतोष पटेल ,शिव प्रसाद धुरिया,अरविंद पाल, अविनाश यादव सहित अन्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment