जनसभा के दौरान भरा जोश, जिन्दा हो तो जिन्दगी का सबूत दो
जिनका नेता नहीं होता, उनकी कहीं सुनवाई नहीं होती
जनसभा में भाजपा, सपा, बसपा पर जमकर किया कटाक्ष
जीआईसी ग्राउण्ड में भागीदारी परिवर्तन मोर्चा की जनसभा में विपक्षियों पर बरसे नेता
बांदा, के एस दुबे । मुझे इस बात के लिए बदनाम किया जाता है कि मै भड़काऊ भाषण देता हूं। मेरी जिन्दगी का सच यही है कि मै सच्चाई बोलता हूं। जो बड़े नेताओं को नागवार गुजरता है। जिन लोगों का नेता नहीं होता उनकी आवाज नहीं सुनाई पड़ती। जिसका नेता होता है तो आवाज भी उठाई जाती है और सरकारें डरती हैं, उनके लिए काम करती हैं। ओवैसी ने कहा कि भाजपा को वोट दिया तो ठाकुरवार मिला, सपा को वोट दिया तो परिवारवाद मिला। कभी हिन्दुत्व के नाम पर तो कभी समाजवाद के नाम पर ठगने का काम किया जा रहा है, फायदा कुछ नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि आखिर कब तक फुटबाल बने रहेंगे। जीआईसी ग्राउण्ड में जनसभा को संबोधित करते हुए आल इण्डिया मजलिश-ए-इत्तेहादुल मिस्लिमीन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद ने यह बात कही।
जीआईसी ग्राउण्ड में जनसभा को संबोधित करते सांसद असदुद्दीन ओवैसी |
उन्होंने कहा कि बुरका और हिजाब पहनकर स्कूलों में शिक्षा लेना गुना नहीं है, लेकिन प्रधानमंत्री को यह पसंद नहीं। योगी बाबा कहते हैं कि ओवैशी भड़काऊ भाषण देता है और तालिबानी मानसिकता का है। हिजाब और बुरका पहनकर शिक्षा ग्रहण करने पर रोक लगाने वाले खुद देख लें कि तालिबानी मानसिकता का कौन है। श्री ओवैसी ने जनसभा को संबोधित करते हुए सबसे पहले भागीदारी परिवर्तन मोर्चा और जन अधिकार पार्टी के सदर प्रत्याशी हनुमान प्रसाद राजपूत और बबेरू विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी अशोक कुशवाहा को वोट करते हुए जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर सरकार बनी तो ढाई वर्ष के लिए बाबू सिंह कुशवाहा मुख्यमंत्री बनेंगे और ढाई वर्ष के लिए कोई दलित चेहरा मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाया जाएगा। तीन डिप्टी सीएम रहेंगे। इनमें एक अल्पसंख्यक, दूसरा निषाद समुदाय और तीसरा अति पिछड़े वर्ग से होगा। ओवैसी ने कहा कि हिस्सेदारी की लड़ाई है। आप सभी का सहयोग चाहिए। ओवैसी ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मुझे इस बात के लिए बदनाम किया जाता है कि मै भड़काऊ भाषण देता हूं। मेरी जिन्दगी का सच यही है कि मै सच्चाई बोलता हूं। जो बड़े नेताओं को नागवार गुजरता है। जिन लोगों का नेता नहीं होता उनकी आवाज नहीं सुनाई पड़ती। जिसका नेता होता है तो आवाज भी उठाई जाती है और सरकारें डरती हैं, उनके लिए काम करती हैं। ओवैसी ने कहा कि भाजपा को वोट दिया तो ठाकुरवार मिला, सपा को वोट दिया तो परिवारवाद मिला। कभी हिन्दुत्व के नाम पर तो कभी समाजवाद
के नाम पर ठगने का काम किया जा रहा है, फायदा कुछ नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि आखिर कब तक फुटबाल बने रहेंगे। किसानों के लिए खेती करने और पीने के लिए पानी का इंतजाम नहीं किया गया। आप लोगों ने बुंदेलखंड में बीजेपी को कामयाब किया, लेकिन आप लोगों को क्या मिला। अर्जुन सहायक बांध के बारे में कटाक्ष करते हुए ओवैसी ने कहा कि हमीरपुर और महोबा को ही पानी मिलेगा, बांदा को पानी मिलने वाला नहीं। शिक्षा पर सरकार को घेरते हुए सांसद ओवैसी ने कहा कि बुंदेलखंड का नौजवान पढ़ता है तो सरकार पेपर लीक कर देती है। उनके पास सिर्फ बुल्डोजर चलाने, माफियाओं, क्रिमिनलों की ही बातें बची हैं। ओवैसी ने कहा कि जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा आप लोगों को उठाने का काम करना चाहते हैं, इसलिए आप सभी लोगों के साथ की जरूरत है। सांसद ने प्रधानमंत्री को आईना दिखाते हुए कहा कि वर्ष 2016 में नीति आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक गांव के गांव खाली पड़े हैं, नौजवान नहीं हैं। जबकि प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि अच्छे दिन आएंगे। प्रधानमंत्री को जनता नजर नहीं आती, वो खुद को भारत से बड़ा समझते हैं। बेरोजगारी और परेशानी लोगों का मुकद्दर बनकर रह गया है। सपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि समाजवाद के नाम पर परिवार वाद किया जाता है। जवानी कुर्बान करने की बात कही जाती है। ओवैसी ने कहा कि मुसलमान, अल्पसंख्यक सबसे कम पढ़े लिखे हैं। सांसद ओवैसी ने कहा कि मोदी जैसे कई और योगी जैसे हजार भी आ जाएं, हम हराएंगे।
इसके पूर्व जनसभा को संबोधित करते हुए जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि अगर ओवैसी और बाबू सिंह कुशवाहा एक हो सकते हैं तो क्या आप लोग एक नहीं हो सकते। मजलूम-मजलूम मिलकर जालिम का मुकाबला कर सकते हैं। मजलूम और जालिम की कभी दोस्ती नहीं हो सकती। भागीदारी परिवर्तन मोर्चा ने जो लड़ाई छेड़ी है, उसमें आप लोगों का साथ बहुत ही जरूरी है। उन्होंने कहा कि अपनी वोट की कीमत को पहचानें और आगामी 23 तारीख को जन अधिकार पार्टी के सदर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार हनुमान प्रसाद राजपूत और बबेरू विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार अशोक कुशवाहा को गैस सिलेंडर के सामने वाली बटन दबाकर वोट दें और विजयी बनाएं। उन्होंने कहा कि गरीब का बेटा भी इंसपेक्टर, नायब तहसीलदार, परगना मजिस्ट्रेट बनें। इसके लिए जरूरी है कि जन अधिकार पार्टी को वोट और आशीर्वाद दें। जनसभा में जन अधिकार पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता गणों के अलावा आल इण्डिया मजलिश-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के पदाधिकारीगण, कार्यकर्ता और सैकड़ों लोग मौजूद रहे। जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हम खुद कहते हैं कि ट्रिपल तलाक गुनाह है, लेकिन उसे क्रिमिनल बनाना सबसे बड़ी गलती है। ट्रिपल तलाक के बारे में औवैसी ने कहा कि अगर कोई मुसलमान तीन बार तलाक शब्द बोलकर रिश्ता तोड़ता है तो उसे भाजपा गलत बताती है। लेकिन जब शौहर जेल चला जाएगा तो वह जेल से अपनी बीवी को रुपया कहां से भेजेगा। दो वर्ष तक वह जेल में रहेगा, इस दौरान महिला को होने वाली परेशानियों का कौन जिम्मेदार है। आजादी मिलनी चाहिए, दो वर्ष में महिला अपने जीवन को संवार सकती है, दूसरा हमसफर चुन सकती है, लेकिन न, भाजपा को यह गलत लग रहा है। सीएए पर भी तंज कसते हुए ओवैसी ने कहा कि सीएए जब बनाया गया तो उनके घरों में नोटिसें चस्पा की गईं।
No comments:
Post a Comment