डीएम ने मतदान अधिकारियो, माइक्रो आब्जर्बर को दिए निर्देश
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। जिला निर्वाचन अधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान कराए जाने के संबंध में संबंधित मतदान अधिकारियों, माइक्रो आब्जर्वर को दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में यह पहली बार घर में मतदान डलवाने की प्रक्रिया की गई है। उन्होंने कहा कि 236 चित्रकूट एवं 237 मानिकपुर विधानसभा में 18 व 21 फरवरी को मतदान अधिकारियों की पार्टियां घर घर जाकर जनपद में बुजुर्ग और दिव्यांग के 109 मतदाताओं को वोट डलवाया जाएगा। कहा कि निर्वाचन समावेशी हो। सावधानी के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि एबीएससी, एबीपीडी, एबीसीओ की व्यवस्था है। जिसमें एबीसीओ के वोटर जनपद में नहीं है। सीनियर सिटीजन व दिव्यांगों को मतदान कराना है। उन्होंने कहा कि 8 फरवरी तक जिन लोगों ने आवेदन किया था उन्हें वोट डलवाया जा रहा है। पारदर्शिता का विशेष ध्यान दें। प्रत्याशियों के जो अभिकर्ता है उन्हें भी सूचना दें। मतदाता
बैठक में निर्देश देते डीएम। |
सूची में मतदाता का मिलान पहचान पत्र व अन्य विकल्पों के साथ अवश्य करें। इस बैलेट पेपर पर चिन्ह नहीं रहता है। उसमें प्रत्याशियों का नाम रहेगा। मतदाता की पहचान व मतदान की गोपनीयता अवश्य रखी जाए। कोई भी अभिकर्ता जिस तरह से बूथ पर कन्वेसिंग नहीं करता है उसी प्रकार इस मतदान पर भी नहीं करेगा। निर्वाचन के प्रपत्र का अच्छी तरह से अध्ययन कर प्रमाणित करेंगे। परियोजना निदेशक को निर्देश दिए कि मतदान अधिकारियों, माइक्रो ऑब्जर्वर को अवश्य उपलब्ध करा दिया जाए। उन्होंने एआरो को भी निर्देश दिए कि संबंधित ग्राम के बूथ लेवल ऑफीसर को निर्देश दे कि वह उपस्थित रहे तथा जो वीडियोग्राफी कराई जाए उसमें मतदान करते समय की फोटो, वीडियो नहीं आना चाहिए और न ही कोई व्यक्ति मतदान की फोटो खींचेगा। कहा कि सही व्यक्ति का वोट पड़े। गोपनीयता बनाते हुए सुरक्षा का भी विशेष ध्यान दें। परियोजना निदेशक ऋषि मुनि उपाध्याय व शिक्षक साकेत बिहारी शुक्ल ने मतदान अधिकारियों, माइक्रो ऑब्जर्वर को निर्वाचन प्रपत्रों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी कुंवर बहादुर सिंह, अपर उप जिलाधिकारी राजबहादुर आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment