फतेहपुर, शमशाद खान । नामांकन प्रक्रिया के छठवें दिन भारतीय जनता पार्टी के सदर विधानसभा प्रत्याशी एवं विधायक विक्रम सिंह ने नामांकन कराया। सर्वप्रथम उन्होने अपने आवास पर पूजा-अर्चना की तत्पश्चात बड़ी संख्या में पार्टीजन व समर्थकों के साथ जुलूस की शक्ल में नामांकन स्थल कलेक्ट्रेट के लिए रवाना हुए। भीड़ एकाएक विद्यार्थी चौराहा पहुंची। जहां पुलिस प्रशासन द्वारा लगाए गए बैरियर पर सभी को रोक लिया गया। तत्पश्चात प्रत्याशी अपने
विद्यार्थी चौराहे पर एकत्र समर्थकों की भीड़। |
प्रस्तावक के साथ नामांकन स्थल पहुंचे और पर्चा दाखिल किया। समर्थकों ने विद्यार्थी चौराहे पर जमकर मोदी-योगी जिंदाबाद के नारे लगाए। जबकि चुनाव आयोग ने पहले ही दिशा-निर्देश जारी किए थे कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते इस बार नामांकन में कोई ताम-झाम नहीं होगा। इसके बावजूद भाजपा प्रत्याशी ने खुलेआम कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई। सदर विधायक के जुलूस की चर्चाएं पूरा दिन शहर में होती रहीं।
No comments:
Post a Comment