सीओ नरैनी ने गांवों का किया भ्रमण
बांदा, के एस दुबे । प्रशासन के साथ ही पुलिस भी गांवों में भ्रमण करते हुए अपराधियों की टोह लेने के साथ ही ग्रामीणों को मतदान के प्रति जागरूक कर रही है। क्षेत्राधिकारी नरैनी नितिन कुमार के व्यवहारिकता की सोमवार को अनोखी पहल देखने को मिली। सर्किल के नरैनी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत देवली तथा मुगौरा गांव में जनसंवाद कार्यक्रम स्थापित करते हुए गांव के लोगों से निडर होकर मतदान किए जाने का आगाह किया। उन्होंने कहा कि
गांवों में भ्रमण के दौरान युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित करते सीओ नितिन कुमार |
लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने मत का सही प्रयोग करना चाहिए। बिना किसी दबाव तथा प्रलोभन के मतदान में अपनी भागीदारी निभाएं। युवा मतदाताओं में जोश भरते हुए क्षेत्राधिकारी नितिन कुमार ने कहा कि वह सभी कामकाज छोड़कर पहले अपने मत का प्रयोग करें। बिना किसी स्वार्थ के अपने मतदान का प्रयोग करना चाहिए।
No comments:
Post a Comment