चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने के लिए पुलिस ने की कार्रवाई
बांदा, के एस दुबे । विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि 95 प्रतिशत शस्त्र जमा करा लिए गए हैं। इसके साथ ही 18 हजार से ज्यादा लोगों को 107-16 के तहत पाबंद किया गया है। एसपी ने बताया कि प्रदेश में अधिसूचना लागू होने के बाद से अब तक पूरे जनपद में 22,936 व्यक्तियों के विरुद्ध 107/16 की कार्यवाही की गई है। इसके अलावा 18 हजार 336 व्यक्तियों को चिन्हित कर निजी मुचलके पर पाबंद किया गया है। 193 अपराधियों के वारंट तामिल कराए गए है। बताया कि पूरे जनपद में 12 हजार 469 शस्त्र लाइसेंस धारक है। जिसमें से 11 हजार 835 शस्त्र धारकों के असलहे जमा कराए
चुनावी कार्रवाई की जानकारी देते एसपी अभिनंदन |
जा चुके है। आपरेशन क्लीन के तहत 49 लाख से अधिक मादक पदार्थ पकड़े जा चुके है। 2570 लीटर अवैध शराब के साथ दर्जनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। एसपी अभिनंदन ने यह भी बताया कि जनपद में कुल 833 केंद्र है। जिनमें से 15 सौ 60 बूथ बनाए गए है। अतिसंवेदनशील बूथों की संख्या कुल 180 है। उनके साथ-साथ अपर एसपी लक्ष्मी निवास मिश्र, सीओ सिटी राकेश कुमार सिंह, सदर सत्यप्रकाश शर्मा, बबेरू सियाराम, नरैनी नितिन कुमार, अतर्रा अंबुजा त्रिवेदी के द्वारा अतिसंवेदनशील ग्रामों का दौरा कर तथा फ्लैग मार्च किया जा चुका है। गांव में चौपाल लगाकर अपराधियों की गतिविधियों के बारे में जानकारियां ली गई है। मतदान के दौरान कोई अव्यवस्था न हो इसको लेकर एसपी अभिनंदन तथा एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र के नेतृत्व में फीडबैक सेंटर की स्थापना की गई है।
No comments:
Post a Comment