ईवीएम खराबी, मतदान बहिष्कार, मतदाता सूची से नाम गायब होने की आई खबरें
95 वर्षीय वृद्धा को गोद में लेकर बूथ पहुंचा नाती
स्ट्रांग रूम में रखी गई ईवीएम
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। जिले की दोनो विधानसभाओं में शांतिपूर्ण मतदान हुआ। कुछ स्थानों पर ईवीएम खराबी के चलते मामूली इंतजार मतदाताओं को करना पड़ा। पाठा क्षेत्र के छोटी पाटिन गांव में मतदान का बहिष्कार करने पर प्रशासन ने मान मनौव्वल कर वोटिंग की शुरूआत कराई। मतदाता सूची में नाम न होने से वोट नहीं डाल सके। पिछले विस चुनाव की अपेक्षा इस बार अधिक मत पड़े। वर्ष 2017 में लगभग 60.93 फीसदी मत पड़े। जिसमें चित्रकूट में 62.02 व मानिकपुर में 59.74 प्रतिशत वोट पड़े थे। 2022 के विस चुनाव में 63.50 प्रतिशत मतदान के साथ रिकार्ड बनाया है। शाम छह बजते ही ईवीएम सील कर स्ट्रांग रूम में रख दी गई है।
रविवार को विधानसभा चित्रकूट से दस व मानिकपुर के दस प्रत्याशियों के लिए मतदान केन्द्रों में वोटिंग सवेरे सात बजे से शुरू हुई। बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था को पुलिस बल मौजूद रहा। वोट डालने के दौरान मतदाताओं को मास्क का प्रयोग जरूरी रहा। वोटिंग शुरू से अंतिम तक लगातार चली। दोनो विधानसभाओं में बूथों से नीयत दूरी पर प्रत्याशियों के बस्तों में चहल पहल का आलम रहा। जिस व्यक्ति के पास पर्ची नहीं थी तो बूथों के समीप मौजूद बीएलओ के पास पर्ची लेते मतदाता नजर आए। पिछले विस चुनाव से काफी अधिक रुझान महिलाओं का देखने को मिला। समूह के समूह बूथों पर जाकर मताधिकार का प्रयोग किया।
सदर सीट के चित्रकूट इटर कालेज व बनकट गांव के बूथ मे ईवीएम मशीन खराब होने पर लगभग आधा घंटे तक वोटिंग रूकी रही। मानिकपुर विस सीट के सरैया के बूथ संख्या 309 क ईवीएम खराब हो गई। जिसे चुनाव अधिकारियों ने दुरुस्त कराकर वोटिंग शुरू कराई गई। इटखरी गांव में लगभग दो दर्जन मतदाताओं के लिस्ट से नाम गायब होने से रोष व्याप्त रहा। अमचुर नेरुआ बूथ में वृद्धा मुन्नी देवी वोट डालने के लिए बूथ के बाहर बैठी देखी गई। लखनपुर गांव में 95 वर्षीय जगरनिया को नाती गोद में लेकर बूथ पहुंचा और वोट डलवाया है। मानिकपुर विस क्षेत्र के छोटी पाटिन गांव में बीते माह एक ग्रामीण परिवार के साथ हुई पुलिस कार्यवाही की बात को लेकर गांव के ग्रामीणों ने मतदान न करने का निर्णय ले लिया। जिसकी जानकारी होने पर पुलिस प्रशासन ने मान मनौव्वल मतदान शुरू कराया है। शाम छह बजे के बाद मतदान कार्मिकों ने ईवीएम को विधिवत सील कर रामायण मेला परिसर में बने स्ट्रांग रूम में रखा है। देर रात तक ईवीएम रखी गई।
मतदान को लाइन में बैठे व खड़ी महिलाएं
दोनो विधानसभा के मतदान प्रतिशत के आंकडे
चित्रकूट। जिले की विधानसभा में इस चुनाव में मतदान प्रतिशत की बढ़त रही। जिलाधिकारी के लगातार प्रयासों के चलते लोगों में जागरुकता देखने को मिली। खासतौर पर महिलाओं ने बढ़चढ कर लोकतंत्र के पर्व पर भागीदारी की। जिसके चलते 2022 के विस चुनाव में 63.50 प्रतिशत मतदान पड़ा। जनपद में सुबह सात से नौ बजे तक 8.08, 11 बजे 25.69, एक बजे 39.8, तीन बजे 51.67, पांच बजे 59.64, छह बजे तक 63.50 प्रतिशत वोटे पड़े। चित्रकूट विधानसभा में सवेरे नौ बजे तक 9.0, 11 बजे 27.48, एक बजे 40.87, तीन बजे 53.91, पांच बजे 62.27 व मानिकपुर विधानसभा में सुबह नौ बजे तक 8, 11 बजे 23.7, एक बजे 37.1, तीन बजे 49.2, पांच बजे 56.72 प्रतिशत मतदान हुआ। शाम छह बजे तक कुल
ईवीएम के पास रहा अंधेरा
चित्रकूट। सदर विधानसभा सीट के मुख्यालय के नई बाजार में 412 नंबर बूथ में ईवीएम के पास अंधेरो होने के चलते मतदाताओं को दिक्कतें हुई।
मास्क न लगाने पर हुई परेशानी
चित्रकूट। चुनाव के दौरान कई बूथों पर मास्क न होने पर मतदाताओं को परेशानी हुई। मोबाइल आदि इलेक्ट्रानिंग सामग्री ले जाना वर्जित रहा।
वृद्धा को गोद में लेकर जाता युवक
जीत-हार का गुणा भाग लगाने का दौर शुरू
चित्रकूट। मतदान प्रक्रिया शाम छह बजे समाप्त होने के बाद प्रत्याशी समर्थक चाय पान की दुकानों में चाय की चुस्की लेते हुए अपने-अपने प्रत्याशी की जीत का गुणा भाग लगाते देखे गए। एक दूसरे से जानकारी कर माहौल का अंदाजा लगाने में जुटे रहे।
मत डालने के बाद निशान दिखाते मतदाता
पांचवें चरण के मतदान में जनपद अव्वल
चित्रकूट। विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण के हुए मतदान में जनपद सबसे अव्वल रहा। शाम पांच बजे तक 59.64 प्रतिशत वोटिंग हुई।
नए मतदाताओं ने ली सेल्फी
चित्रकूट। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रशासन ने मतदाताओं की सुविधा के लिए क्षेत्र के कई मतदेय स्थलों को आकर्षक ढंग से सजाया था। जिसमें दिव्यांग, सखी, पिंक, आदर्श बूथ, सैलूनी बूथ बनाए गए थे। इन स्थानों पर मतदाताओं को बैठने के लिए कुर्सियां लगाई गई थी। गुब्बारे और फूलों से बूथ सजे रहे। मतदाताओं ने सेल्फी प्वाइंट पर मतदाता तर्जनी दिखाते हुए फोटो ली है।
मत प्रतिशत बढ़ाने में रहीं महिलाओं की भागीदारी
चित्रकूट। प्रत्याशी व जनप्रतिनिधियों ने अपने बूथों में पहुंचकर मत डाले। पहली बार वोटर बने युवक युवतियों ने उत्साह के साथ मत का प्रयोग किया। इस बार महिलाओं की लंबी लाइन देखने को मिली। मत प्रतिशत बढ़ाने में महिलाओं ने अच्छी भागीदारी की है।
दिव्यांग मतदाता को बूथ पर ले जाते।
हर घंटे बढ़ा वोटिंग प्रतिशत
चित्रकूट। सदर विधानसभा में वोटिंग प्रतिशत हर घंटे अधिक देखा गया। सवेरे से बूथों में मतदाताओं की कतार लगी रही। प्रतिश्ेत की सूचना में हर बार सदर क्षेत्र में बढ़त हुई।
No comments:
Post a Comment