चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलायमान रखने के लिए क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पांडेय के पर्यवेक्षण में यातायात प्रभारी योगेश कुमार यादव के नेतृत्व में यातायात पुलिस ने बेड़ी पुलिया बांदा रोड में वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान बिना हेलमेट, सीट बेल्ट, तीन सवारी, काली फिल्म, बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाहनों की जांच की। यातायात प्रभारी ने वाहन चालकों को यातायात नियमों के सम्बन्ध में जानकारी देकर जागरूक
जांच करते टीआई। |
किया। बताया गया कि वाहन को ओवरस्पीड न चलाए। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन व इयरफोन का प्रयोग न करें। हेल्मेट व सीट बेल्ट अवश्य लगायें। सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पालन किया जाए। ई-रिक्शा चालकों को निर्धारित रूट पर ही रिक्शा चलाने व कर्वी शहर में निर्धारित किये गये स्टैण्ड पर रिक्शा खड़ा करने की हिदायत दी है। जांच के दौरान यातायात नियमों का पालन न करने वाले 42 वाहनों के 46 हजार रूपये पेण्डिंग ई-चालान किया है।
No comments:
Post a Comment