अभियुक्त की गिरफ्तारी के साथ चोरी का माल बरामद
बांदा, के एस दुबे । एसओजी व थाना कमासिन पुलिस की संयुक्त टीम ने थाना कमासिन कस्बे में हुई चोरी का खुलासा सिर्फ 24 घंटे में ही कर दिया। चोरी के खुलासे में सीसीटीवी कैमरा मददगार बना। चोर की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने चोरी गया माल भी बरामद कर लिया।
पुलिस लाइन सभागार में जानकारी देते एसपी अभिनंदन |
बताते चलें, 19 फरवरी की रात थाना कमासिन के विनय स्वीट हाउस के पास सिद्धार्थ गौतम के यहां चोरी हो गई थी। परिवार शादी समारोह में शामिल होने गया था, जिसका फायदा उठाते हुए चोरों ने घर से नकदी व जेवरात साफ कर दिये थे। सूचना पर थाना कमासिन में चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया और चोरी का पर्दाफाश करने के लिये पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने टीम का गठन किया था। साथ ही टीम को निर्देशित किया था कि चोरी का खुलासा जल्द से जल्द किया जाये। चोरी के खुलासे में सीसीटीवी कैमरा बड़ा मददगार साबित हु़आ। पुलिस ने कड़ी मशक्कत से अभियुक्त दीपक पुत्र सुखराम निवासी सिंहवाहिनी गेट कस्बा व थाना कमासिन को हिरासत में लिया और पूछतांछ शुरू हुई। अभियुक्त ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी गये 2 लाख 40 हजार कीमत के जेवरात बरामद कर लिये। इनमें 4 चूड़ी पीली धातु, 2 कान की झुमकी पीली धातु, 1 अंगूठी पीली धातु, 2 टाप्स पीली धातु, 1 चेन पीली धातु, 5 चूड़ी सफेद धातु, 1 जोड़ी पायल सफेद धातु शामिल है।
No comments:
Post a Comment