कमासिन, के एस दुबे । कस्बे में आदर्श ग्रामीण उत्थान समिति के संयोजकत्व में नेत्र शिविर का आयोजन संपन्न हुआ कमासिन प्रधान प्रतिनिधि ख्बाबा, अरविंद गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर कैंप का उद्घाटन किया शिविर में 225 मरीजों का परीक्षण किया गया,42 मरीजों को फॉलो अप के अंतर्गत चश्मा दिए गए,75 मरीजों में मोतियाबिंद पाया गया उन्हें सद्गुरू नेत्र चिकित्सालय जानकीकुंड चित्रकूट लेंस प्रत्यारोपण के लिए भेजा गया। ,67 मरीजों का विजन चेक किया गया उन्हें निशुल्क दवा व चश्मा दिया गया,41 मरीजों में पर्दे की बीमारी पाई गई उन्हें निशुल्क दवा दी गई और उचित सलाह दी गई। शिविर में ही शुगर जांच का कार्य संपन्न हुआ जिसमें समस्त मरीजों का शुगर लेवल चेक किया गया, 45 मरीजों में शुगर की गंभीर बीमारी पाए जाने पर आधुनिक मशीनों द्वारा उनके पर्दे की जांच की
शिविर में आंखों की जांच करते चिकित्सक |
गई उन्हें लाल कार्ड जारी कर जानकीकुंड के लिए रेफर किया गया ।जानकीकुंड से आए डॉ शनी वर्मा नेत्र सहायक, डॉ धर्मेंद्र प्रजापति नेत्र सहायक, बृजेश यादव ऑप्टिकल ,राजाराम सेन काउंसलर, रविंद्र यादव राजेश यादव तथा शुगर जांच मैं डॉक्टर चेतन शुक्ला टीम प्रभारी, डॉ संजय गुप्ता अथार्मिक विभाग,डा. रोहित तिवारी रेटिना प्रभारी, डॉ अश्वनी सेन शुगर स्पेशलिस्ट ,डॉक्टर विपिन कुमार सोनी जांच स्पेशलिस्ट तथा डॉ मनोज कुमार ने मरीजों की विधिवत जांच किया ।समिति के सचिव भवानीदीन यादव ,प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ,शिवकृष्ण त्रिपाठी पत्रकार, मुन्ना तिवारी ने मरीजों का रजिस्ट्रेशन का कार्य किया ।डॉक्टर चेतन शुक्ला ने शुगर से बचाव के उपाय बताते हुए उचित सलाह व उचित इलाज की जानकारी दिया। डॉ सनी वर्मा ने आंखों की बीमारी व बचाव के उपाय बताएं ।टीम प्रभारी राजाराम सेन ने ,नेत्रदान महादान, के महत्व को समझाते हुए नेत्रदान के लिए उपस्थित जनता को उत्साहित किया और अधिक से अधिक नेत्रदान करने की सलाह दिया।
No comments:
Post a Comment