जिले में 1507 बूथ बनाए जाएंगे, 20 सखी बूथ समेत पांच सैकड़ा माडल बूथ बनेंगे
जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने चुनावी तैयारियों को मीडिया कर्मियों से किया साझा
बांदा, के एस दुबे । चुनावी तैयारियों को साझा करने के लिए जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता का आयोजन किया। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जनपद में 1507 मतदेय स्थल बनाए गए हैं, इनमें करीब 13 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को मीडिया से रूबरू होते हुए जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने बताया कि मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। शहरी क्षेत्र के अलावा गांव और गलियों में भी जागरूकता अभियान चलाकर लोगों से मतदान में हिस्सा लेने की अपील की जा रही है। पूरी कोशिश है कि अबकी बार 75 प्रतिशत प्लस मतदान हो।
मीडिया कर्मियों से मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील करते जिलाधिकारी अनुराग पटेल |
जिलाधिकारी श्री पटेल ने बताया कि जिले में अबकी 16 हजार 587 मतदाता पहली बार मतदान करेंगे और लोकतंत्र की मजबूती में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे। चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करते हुए बताया कि चारों विधानसभाओं में 48 क्रिटिकल मतदेय स्थल और 49 मतदेय स्थल वल्नरेबिल मतदेय स्थल तय किए गए हैं, जहां अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। चुनाव संपन्न कराने के लिए 1810 पोलिंग पार्टियों तैनात की गई हैं, जिनमें से करीब 20 फीसदी पार्टियां रिजर्व में रहेंगी। वहीं मतदान के लिए महिलाओं को आकर्षित करने के लिए प्रत्येक विधानसभा में 5-5 सखी बूथ बनाए गए हैं, जहां मतदान की पूरी व्यवस्था महिला अधिकारी कर्मचारी संभालेंगी। मतदान की व्यवस्था में 19 जोनल और 134 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती है। जिले में 500 मॉडल बूथ बनाए जाएंगे। डीएम ने बताया कि जिले में 18750 बुजुर्ग और 12143 दिव्यांग मतदाता हैं, जिनमें से 114 बुजुर्ग और 108 दिव्यांग मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान किया है। वहीं अब तक 2280 मतदान कार्मिकों ने भी पोस्टल मतदान में हिस्सा लिया है। डीएम ने शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान कराने का संकल्प दोहराया। जिलाधिकारी ने बताया कि फतेहगंज क्षेत्र के बरछा डंडिया में प्रशासनिक चूक के चलते निष्प्रयोज्य स्कूल भवन को मतदान केंद्र बना दिया गया था। जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित लेखपाल, तहसीलदार और एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई प्रचलित की गई है और निर्वाचन आयोग की अनुमति से गांव के पंचायत भवन में नया मतदान केंद्र बनाया गया है। यह भी बताया कि जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने यह भी बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से एक दर्जन उड़नदस्ता टीमें और स्थायी निगरानी टीमें लगातार अपने काम को अंजाम दे रही हैं। अब तक की गई कार्रवाई के दौरान 14,70,460 रुपए नगदी बरामद की गई है। वहीं करीब 27 लाख रुपए की कीमत की 9981 लीटर शराब और 48 लाख से अधिक कीमत की मादक पदार्थ बरामद किया गया है। जिसमें 441.15 किलो गांजा, एक सैकड़ा नशीली गोलियां व 215 ग्राम स्मैक शामिल है। जिलाधिकारी ने कहा कि लगातार अभियान जारी रहेगा। उड़नदस्ता टीमें और स्थाई निगरानी टीमें लगातार सक्रिय रहेंगी।
No comments:
Post a Comment