बबेरू, के एस दुबे । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एनएचएम व जीवीके इमआराई की ओर से कार्यान्वित 102, 108 एंबुलेंस के चालक और ईएमटी को प्रशिक्षित किया गया। एंबुलेंस सुविधा को जिले के सभी जगह आम जनमानस तक और बेहतर ढंग से पहुंचाने के लिए गौरव पाठक पीसीआर केयर विभाग द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ईएमटी आशीष कुमार, रंजीत कुमार, राधेश्याम व चालक विमल सिंह, नवनीत तिवारी, श्याम बाबू,
प्रशिक्षण में शामिल चालक व ईएमटी |
व हेल्पडेस्क ईमटी मनीष तिवारी, को पुनः प्रशिक्षण दिया गया है। इसमें समूह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिंदवारी व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कमासिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पपरेंदा के स्टाफ ने प्रशिक्षण में हिस्सा लिया। जनपद के 108 व 102 के प्रोग्राम मैनेजर रमेश शुक्ला भी मौजूद रहे हैं। यह प्रशिक्षण 14 फरवरी से आगामी 5 मार्च तक जनपद अलीगढ़, सिद्धार्थ नगर, अयोध्या, मिर्जापुर, चित्रकूट, बांदा में दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण में एमपी व चालक को प्रशिक्षण दिया जा रहा है कि बांदा में इलाज बेहतर देने के लिए 108 एंबुलेंस 102 एंबुलेंस को गांव-गांव तक किस तरह से पहुंचाना है, ताकि आम जनता को 108 एंबुलेंस व 102 एंबुलेंस का लाभ मिल सके। प्रशिक्षण में सभी जानकारियां दी गईं।
No comments:
Post a Comment