काली मंदिर में किया गया भव्य कन्या भोज का आयोजन
तिंदवारी, के एस दुबे । काली देवी मंदिर में एक सप्ताह से हो रही श्रीमद्भागवत कथा के समापन पर बुधवार को एक साथ 101 कन्याओं का चंदन रोली का टीका लगाकर भोजन कराया गया। 11-11 रुपए व फल देकर विदाई दी गई। इसके बाद दिनभर चले कन्या भोज व भण्डारा में कस्बे व आसपास के गाँवों की कन्याओं और श्रद्धालुओं ने भोजन
मंदिर में भोज करतीं कन्याएं |
ग्रहण किया। इस दौरान प्रत्याशियों ने भी काली देवी में मत्था टेक, कन्याओं का आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में कमलाकांत त्रिवेदी समेत दिव्यांग पार्टी के जिलाध्यक्ष रितेश गुप्ता, व्यापार मंडल अध्यक्ष राहुल गुप्ता, उपाध्यक्ष दीपू सोनी, आचार्य गौरी शंकर गुप्त आदि ने व्यवस्था सम्हाली।
No comments:
Post a Comment