जैक चढ़ाते समय अनियंत्रित होकर पलट गया था डंपर
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। गिट्टी से भरे डंपर के अनियंत्रित होकर पलटने से किनारे से गुजरते समय चार पहिया वाहन गिट्टी के ढेर में दब गए। वाहनो में सवार लगभग सात लोग दब कर फंस गए। जिन्हें आनन फानन गिट्टी हटाकर सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। डीएम-एसपी की मौजूदगी मे रेस्क्यू चला।
ये मामला कोतवाली कर्वी क्षेत्र के खोह रेलवे क्रासिंग के पास का है। बताया गया कि बीती रात गिट्टियों से भरा ओवरलोड डम्फर खराब हो गया था। जिसे बनाने के लिए मिस्त्री सुबह डंपर में जैक चढ़ा रहे थे। अचानक अनियंत्रित होकर डंपर पलटने लगा। तभी प्रयागराज की तरफ से आ रही दो कार गिट्टी के ढेर में दब गई। सफारी गाड़ी में अनूप, सूरत सिंह, तनू सिंह, सौरभ सिंह, राहुल सिंह, व दूसरी कार बेनु में दो लोग सवार थे। सभी लोग डम्फर के नीचे फंसे रहे। आनन फानन में घटना को देखते हुई ग्रामीणों की मदद से बेनु कार से दोनों को सुरक्षित
गिट्टी के ढेर से कार सवारो को निकालते लोग। |
निकल लिया गया, लेकिन सफारी गाड़ी में बैठे अनूप और सूरत सिंह गाड़ी के अंदर बुरी तरह फंसे रहे। जिनको निकालने के लिए जिले का प्रशासन मौके पर पहुंच गया। डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ला व एसपी धवल जायसवाल की मौजूदगी में दर्जनों पुलिसकर्मी और ग्रामीणों की मदद से करीब दो घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। जिसमें तीन जेसीबी मशीन और एक हाइड्रा मशीन मदद से दोनों को क्षतिग्रस्त सफारी गाड़ी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। एक युवक के पैर में मामूली चोटें आई हैं। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। रेस्क्यू के दौरान नेशनल हाईवे पर करीब दो घंटे जाम लगा रहा।
No comments:
Post a Comment