सदर सीट से सपा प्रत्याशी समेत डेढ़ दर्जन प्रत्याशियों ने खरीदे पर्चे
नामांकन स्थल पर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, तलाशी के बाद मिला प्रवेश
बांदा, के एस दुबे । विधानसभा चुनाव की रणभेरी बजने और नामांकन की तिथि घोषित होने के तीसरे दिन शनिवार को समाजवादी पार्टी से नरैनी विधानसभा सीट (सुरक्षित) प्रत्याशी किरन वर्मा ने सादगी के साथ सदर तहसील में पर्चा दाखिल किया। प्रवेश के पूर्व महिला पुलिस कर्मियों ने तलाशी ली। इसके बाद उन्हें प्रस्तावकों के साथ अंदर जाने दिया गया। इधर, सपा सदर सीट से प्रत्याशी मंजूलता रानी समेत 15 अन्य प्रत्याशियों ने भी पर्चों की खरीददारी की है। नामांकन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। समर्थकों और भीड़ का दबाव न बढ़े, इसके लिए जगह-जगह बैरियर भी लगाए गए हैं।
नामांकन कराने जातीं नरैनी सुरक्षित सीट से प्रत्याशी किरन वर्मा |
शनिवार को करीब सवा दो बजे नरैनी विधानसभा से सपा प्रत्याशी किरन वर्मा अपने दो प्रस्तावकों और दो समर्थकों के साथ पहुंची। गेट पर महिला पुलिस कर्मियों ने तलाशी के बाद उन्हें अंदर जाने दिया। इसके बाद उन्होंने अंदर जाकर कक्ष संख्या चार में एक सेट में अपना पर्चा दाखिल किया। करीब एक घंटे बाद वह वापस लौटीं। उधर, तीसरे दिन चारों विधानसभा क्षेत्रों में सदर से सपा प्रत्याशी मंजूलता रानी समेत 15 प्रत्याशियों ने दो से तीन सेटों में नामांकन पत्र खरीदे हैं। नरैनी विधानसभा से जनाधिकारी पार्टी के शंकर, स्वतंत्र जनता राज पार्टी के ठाकुरदीन, आंबेडकर समाज पार्टी के लवकेश कुमार तथा सपा से दद्दू प्रसाद ने पर्चे खरीदे। बबेरू विधानसभा क्षेत्र से भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रत्याशी जियालाल, निर्दलीय मुख्तारुल हसन, कम्युनिस्ट पार्टी से रामचंद्र सरस ने पर्चा खरीदा। सदर विधानसभा से सपा की मंजुलता रानी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से देवनाथ, निर्दलीय मोहम्मद अनीस एकराम, स्वतंत्र राज पार्टी से अवधेश कुमार कबीर ने नामांकन पत्र खरीदा। तिंदवारी विधानसभा से नौशाद अली ने एक सेट में पर्चा खरीदा। उधर, नामांकन को लेकर तहसील परिसर में पुलिस छावनी में तब्दील रहा। सीआरपीएफ के करीब 20 जवान मुख्य गेट पर मुस्तैद रहे। इसके अलावा अशोक लाट के बैरियर से लेकर रोडवेज बैरियर तक भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। अंदर जाने वालों की सघन तलाशी ली गई। इधर, चौथे चरण के चुनाव के लिए नामांकन के तीसरे दिन सदर तहसील स्थित नामांकन स्थल में पुलिस और प्रशासन की कड़ी सुरक्षा रही। नामांकन स्थल के इर्दगिर्द बैरीकेडिंग कर सीआरपीएफ और पुलिस के जवान तैनात रहे। सिटी मजिस्ट्रेट केशवनाथ वर्मा, सीओ सिटी राकेश कुमार सिंह और सीओ सदर सत्यप्रकाश मौके पर मौजूद रहे। दोपहर दो बजे तक सदर तहसील परिसर में बनाए गए नामांकन स्थल पर पर्चा दाखिल करने वालों का इंतजार होता रहा। इधर, चुनाव मैदान में उतरीं नरैनी से सपा प्रत्याशी किरन वर्मा तथा उनके पति राजकरन वर्मा पर कोई मुकदमे नहीं दर्ज हैं। पति सरकारी नौकरी में हैं और कृषि का भी कार्य देखते हैं। किरन समाजशास्त्र से परास्नातक हैं। वह और उनके पति के पास 50-50 हजार रुपये की नकदी है। इसके अलावा किरन के एक बैंक खाते में 20 हजार, दूसरे में 14,820, तीसरे में महज पांच सौ रुपये जमा हैं। उनके पति के खाते में 7608 और दूसरे खाते में 2036 रुपये हैं। किरन वर्मा के पास डेढ़ हेक्टेयर जमीन है। पति का लखनऊ के वृंदावन योजना के तहत मकान है। कुल 1600 वर्ग फीट जमीन है। उनकी खुद की कमाई संपत्ति 9.60 लाख रुपये की है। इस पूंजी से 2009 में मकान खरीदा था। अब इस मकान की कीमत करीब एक करोड़ रुपये है। आयकर विभाग में 25.32 लाख रुपये आय दर्शाई है। किरन 24 लाख कीमत की इनोवा कार की मालकिन भी हैं। साथ ही उनके पास 500 ग्राम सोने व एक किलो चांदी के जेवरात हैं।
No comments:
Post a Comment