जगह-जगह टीम ने चिपकाए पोस्टर
फतेहपुर, के एस दुबे । टीम तिरंगा सेव तिरंगा (उप्र) टीम ने गुरूवार राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को अपमानित होने से रोकने के लिए नगर पालिका की अधिशाषी अधिकारी मीरा सिंह से पत्र के माध्यम से अपील किया कि राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे झंडे के सम्मान में लोगो को राष्ट्रीय ध्वज के प्रति जागरूक करने के लिए टीम द्वारा चलाए जा रहे अभियान फेकें नहीं हमें दें का जागरूकता मैसेज लगवाया जाए। जिससे इस गणतंत्र दिवस पर अपने राष्ट्रीय ध्वज के प्रति जन-जन जागरूक हो सके और तिरंगा झंडा कहीं अपमानित न हो।
पोस्टर चिपकाकर जागरूक करते टीम के सदस्य। |
टीम ने बाजारों में तिरंगा पतंगों के लिए शहर के तिरंगा बिक्री की दुकानों में जा-जा कर देखा कि तिरंगा पतंग न बिके। टीम ने विवेक लाज के सामने सरांय से 4 पतंग पाए जाने पर स्वयं ही खरीद लिया। जिससे कोई अन्य इसे न खरीद सके। रस्तोगीगंज में काफी मात्रा में मिलने पर टीम ने दुकानदार को समझा कर उसे न बेंचने को कहा। एक जागरूकता मैसेज भी लगाया। जिससे जन जन इसके प्रति जागरूक हो। लाला बाजार में पतंगों के थोक व्यापार के कारण टीम ने पुलिस प्रशासन का सहयोग मांगा। टीम के संस्थापक श्रेष्ठ रस्तोगी, हुसैनगंज क्षेत्र अध्यक्ष प्रवीण कुमार गुप्ता, कार्यकारणी सदस्य अमृतलाल मौर्य, कार्यकारणी सदस्य शुभम कुमार, अमित कुमार मौर्य अभियान में शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment