नामांकन ड्यूटी में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों को दिए निर्देश
फतेहपुर, शमशाद खान । विधानसभा चुनाव के तहत जिले में नामांकन प्रक्रिया 27 जनवरी से शुरू हो रही है। नामांकन में कोविड-19 गाइडलाइन व आदर्श आचार संहिता का पालन कराए जाने के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन ने अभी से कमर कसना शुरू कर दिया है। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने नामांकन ड्यूटी में लगने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सुरक्षा में चूक नहीं होनी चाहिए।
बताते चलें कि चौथे चरण के तहत जिले में आगामी 23 फरवरी को मतदान प्रक्रिया कराई जाएगी। नामांकन 27 जनवरी से शुरू होंगे। नामांकन की प्रक्रिया कलेक्ट्रेट स्थित न्यायालय कक्षों में होगी। जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा बैरीकेटिंग की व्यवस्था भी कर दी गई है। अलग-अलग कक्षों में अलग-अलग विधानसभाओं के प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करने जाएंगे। जिला प्रशासन ने नामांकन के लिए गाइडलाइन जारी करते हुए बताया कि कलेक्ट्रेट परिसर में सिर्फ प्रत्याशी व उनके प्रस्तावक को ही प्रवेश दिया जाएगा। जुलूस, बाइक रैली व भीड़ निकालने पर रोक लगी हुई है। यदि प्रत्याशियों के साथ भीड़ आती है तो कोविड-19 गाइडलाइन व आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं भीड़ को रोकने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर के इर्द-गिर्द चौराहां पर पुलिस की मुस्तैदी रहेगी। कलेक्ट्रेट परिसर में मुस्तैद होने वाले पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक लेते हुए एसपी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि ड्यूटी के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए। उन्होने कहा कि जिन प्वाइंटों पर जिस पुलिस कर्मी की ड्यूटी लगाई जाए वह समय से वहां पहुंच जाए। भीड़ किसी भी सूरत में कलेक्ट्रेट परिसर तक न पहुंच सके। इसके लिए बाकायदा मंगलवार को पुलिस कर्मियों की एक-एक घंटे ड्यूटी भी लगाई गई। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर दिनेश चंद्र मिश्रा, क्षेत्राधिकारी लाइन प्रगति यादव, क्षेत्राधिकारी थरियांव, क्षेत्राधिकारी जाफरगंज संजय सिंह भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment