केंद्रीय पुलिस फोर्स के साथ अधिकारी कर रहे फ्लैग मार्च
बांदा, के एस दुबे । चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके लिए पुलिस गांवों में भ्रमण कर हालात का जायजा ले रही है। इसके साथ ही ग्रामीणों को निडर होकर मतदान करने की बात कह रही है। पुलिस का कहना है कि चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
ग्रामीण इलाके में भ्रमण कर जायजा लेते एएसपी |
गांवों में फ्लैग मार्च कर पुलिस चुनावी माहौल बनाने में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों की खैर नहीं है। या तो वह शांत रहेंगे या फिर सलाखों के पीछे भेज दिए जाएंगे। शनिवार को एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र ने उपजिलाधिकारी पैलानी व क्षेत्राधिकारी सदर सत्यप्रकाश शर्मा की मौजूदगी में सीआरपीएफ की एक कंपनी फोर्स को लेकर सदर सर्किल के थाना पैलानी, जसपुरा क्षेत्र में भ्रमण कर वहां की व्यवस्थाएं परखीं। साथ ही ग्रामीणों से वार्ता कर चुनाव संबंधी होने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसी तरह क्षेत्राधिकारी बबेरू सियाराम ने बिसंडा थानाध्यक्ष विजय कुमार और निरीक्षक क्राइम सुबोध कुमार व भारी पुलिस फोर्स के साथ कोर्रही, तेंदुरा, ओरन, चौसड़ आदि अति संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया। वहीं ग्रामीण इलाकों में पैदल गश्त कर गांव वालों से रूबरू भी हुए। क्षेत्राधिकारी सियाराम ने गांव वालों से अपील की कि वह निर्भीक होकर मतदान करें।
No comments:
Post a Comment