चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। नए साल के पहले दिन दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के तत्वावधान में स्वीप योजना के अंर्तगत दिव्यांग मतदाता जागरूकता कार्यक्रम बचपन डे केयर सेंटर शिवरामपुर में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि अपर जिला अधिकारी न्यायिक वंदिता श्रीवास्तव ने दिव्यांग मतदाताओं से अपील की है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करें। साथ ही अपने छूटे हुए अन्य दिव्यांग साथियों को भी मतदान के लिए प्रेरित करना है। मतदान कर्तव्य और अधिकार दोनों हैं। राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अपने अधिकारों का भी प्रयोग करना है। विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम ने कहा की प्रत्येक दिव्यांग को अपने अंदर की हीन भावना को त्याग कर हर क्षेत्र में आगे रहने का प्रयास करना चाहिए। दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राजबहादुर ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र में सभी के मतों का मूल्य समान है। दिव्यांगों को उतना ही अधिकार है
रैली निकाल जागरुक करते दिव्यांग। |
जितना सामान्य व्यक्तियों का है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार प्रत्येक बूथ पर दिव्यांगजनों के सुगम मतदान के लिए ट्राई साइकिल व रैंप की व्यवस्था की जाती है। दृष्टि संस्थान के शंकर लाल गुप्ता ने दिव्यागों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि वह भी दृष्टिबाधित होकर भी कभी मन में निराशा नहीं लाई और आगे बढ़ता रहा। इस अवसर पर लगभग आधा सैकड़ा दिव्यांगों को ट्राई साइकिल का वितरण भी किया गया। मतदाता जागरूकता रैली का भी आयोजन हुआ। एडीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो शिवरामपुर से चलकर बेड़ी पुलिया चौराहा मैं समाप्त हुई। बचपन डे केयर सेंटर के समन्वयक विष्णु दत्त बादल ने कार्यक्रम का संयोजन व संचालन शिक्षक सुरेश प्रसाद ने किया।
No comments:
Post a Comment