चुनाव के मद्देनजर गोष्ठी कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन प्रेमप्रकाश ने पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल की उपस्थिति में आगामी विधानसभा चुनाव से संबंधित तैयारियों के दृष्टिगत जनपद के राजपत्रित पुलिस अधिकारियो के साथ गोष्ठी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार राय, क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पांडेय, क्षेत्राधिकारी मऊ सुबोध गौतम, क्षेत्राधिकारी कार्यालय, लाइन, अपराध हर्ष पांडेय मौजूद रहे।
एसपी के साथ निरीक्षण करते एडीजी।
इसी क्रम में अपर पुलिस महानिदेशक ने कर्वी शहर में पोलिंग सेंटर ज्ञान भारती इंटर कालेज, कम्पोजिट विद्यालय नया बाजार, थाना भरतकूप अन्तर्गत पोलिंग सेन्टर प्राथमिक विद्यालय भरतकूप का निरीक्षण कर प्रभारी निरीक्षको को आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं।
No comments:
Post a Comment