वाराणसी रेंज के आईजी बनाए गए हैं के. सत्यनारायणा
बांदा, के एस दुबे । चित्रकूटधाम परिक्षेत्रके आईजी के. सत्यनारायणा का शासन ने वाराणसी रेंज के लिए स्थानांतरण कर दिया। गुरुवार को पुलिस लाइन सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इसमें अधिकारियों ने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए उन्हें भावभीनी विदाई दी। इस दौरान फूलमालाओं से लादकर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक और अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
आईजी को स्मृति चिन्ह भेंट करते एसपी व एएसपी |
गौरतलब हो कि रेंज के आईजी के सत्यनारायण वर्ष 1998 बैच के आईपीएस अफसर है। विगत विगत 27 जुलाई 2020 को उन्होंने चित्रकूटधाम रेंज की कमान संभाली थी। रेंज की कमान संभालने के बाद पुलिस महानिरीक्षक ने क्राइम कंट्रोल, यातायात व्यवस्था सहित दस्यु उन्मूलन के सफाए के लिए काम किया। डीजीपी मुख्यालय द्वारा बुधवार की रात जारी फेरबदल की सूची में आईजी के सत्यनारायण का भी नाम रहा। उन्हें वाराणसी रेंज का पुलिस महानिरीक्षक बनाकर भेजा गया। वहीं उनके स्थान पर वाराणसी रेंज में तैनात आईपीएस एसके भगत को चित्रकूटधाम रेंज की कमान सौंपी गई है। आईजी के स्थानांतरण की भनक लगते ही पूरे महकमे में एकबारगी मायूसी सी छा गई। उनके स्थानांतरण के बाद गुरुवार को पुलिस लाइन सभागार में एसपी अभिनंदन की मौजूदगी में विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां मौजूद पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र, क्षेत्राधिकारी नगर राकेश कुमार सिंह, सदर सत्यप्रकाश शर्मा, बबेरू सियाराम, नरैनी नितिन कुमार, अतर्रा अंबुजा त्रिवेदी, सीओ यातायात आनंद कुमार पांडेय आदि ने आईजी का माल्यार्पण कर तथा स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए उनके कार्यकाल पर विस्तृत प्रकाश डाला।
No comments:
Post a Comment