फतेहपुर, शमशाद खान । विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने अभी भले ही पत्ते न खोले हों, लेकिन संभावित प्रत्याशी अपने आपको पक्का मानकर क्षेत्र में दिन रात एक कर लोगों के बीच जनसंपर्क कर अपनी ताकत का एहसास कराने में जुटे हैं। ऐसे ही एक संभावित प्रत्याशी के पुत्र अपने पिता के लिए गांव-गांव जाकर पसीना बहा रहे हैं।
सपा के लिए वोट की अपील करते पूर्व विधायक के पुत्र यासिर सफीर। |
हुसैनगंज विधानसभा की बात की जाए तो समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक एवं प्रबल दावेदार मोहम्मद सफीर के पुत्र मोहम्मद यासिर सफीर दिन और रात एक कर क्षेत्र के एक-एक गांव में पहुंचकर लोगों से डोर-टू-डोर मिलकर पिता को जिताने की अपील करने के साथ पसीना बहा रहे हैं। हर दिन युवा नेता मोहम्मद यासिर सफीर अपने पिता के लिए पसीना बहा रहे हैं। वह पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के साथ क्षेत्र में सुबह से निकल जाते हैं और देर रात तक लोगों के बीच पहुंच कर समाजवादी पार्टी की रीतियों और नीतियों को बताकर इस बार सपा प्रत्याशी को जिताने की अपील कर रहे हैं। पुत्र की इस मेहनत को गांव के लोग भी देखते हुए उन्हें हाथों हाथ ले रहे हैं। जिसके चलते इन दिनों विधानसभा क्षेत्र में प्रबल दावेदार मोहम्मद सफीर के पुत्र यासिर सफीर लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं। उनकी मेहनत को लोग देख रहे हैं और जनता भरोसा दिला रही है कि यदि अखिलेश यादव ने प्रत्याशी के रूप में मोहम्मद सफीर को उतारा तो निश्चित उनको जिताने का काम किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment